हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर बरकार, शिमला में नेशनल हाईवे-5 बंद- मणिमहेश यात्रा भी रोकी गई
बचाव कार्य जारी ( फोटो क्रेडिट- ANI )

उत्तर भारत के कई इलाके भारी बारिश की चपेट में हैं. बारिश की वजह से हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चूका है. फिलहाल प्रसाशन द्वारा हर मुमकिन मदद पहुंचाने की कोशिश जारी है. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भी लोगों को भारी बारिश के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. भारी बारिश के कारण वहीं, चंबा में मणिमहेश यात्रा पुलिया बहने पर रोक दी गई है.

वहीं बारिश के कारण हुए भूस्खलन से शिमला जिले के बदहाल गांव (Badhal village) में नेशनल हाईवे-5 (National Highway-5 ) बंद कर दिया गया. फिलहाल दोनों फंसे हुए लोगों को राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है. यह भी पढ़ें:- देश के इन राज्यों में मूसलाधार बारिश की भविष्यवाणी, पढ़ें अगले 2 दिनों के मौसम का हाल

मौसम विभाग ने 26 से 28 अगस्त तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई है. पिछले दिनों हुई बारिश पर नजर डालें तो शिमला में 32.3 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि मनाली में 16 मिलीमीटर, डलहौजी में 9 मिलीमीटर और ऊना में 5.2 मिलीमीटर बारिश हुई. वहीं राज्य में पिछले तीन दिनों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में कुल 22 लोगों की मौत हो गई और दो लापता हो गए. फिलहाल अभी तक कोई नए आंकड़े सामने नहीं आए है.

प्रदेश में इस बार बरसात के कारण अब तक 868 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. वहीं उत्तराखंड में बादल फटने के कारण तीन लोगों की मौत हो गयी और 22 अन्य लापता हो गये.