उत्तर भारत के कई इलाके भारी बारिश की चपेट में हैं. बारिश की वजह से हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चूका है. फिलहाल प्रसाशन द्वारा हर मुमकिन मदद पहुंचाने की कोशिश जारी है. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भी लोगों को भारी बारिश के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. भारी बारिश के कारण वहीं, चंबा में मणिमहेश यात्रा पुलिया बहने पर रोक दी गई है.
वहीं बारिश के कारण हुए भूस्खलन से शिमला जिले के बदहाल गांव (Badhal village) में नेशनल हाईवे-5 (National Highway-5 ) बंद कर दिया गया. फिलहाल दोनों फंसे हुए लोगों को राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है. यह भी पढ़ें:- देश के इन राज्यों में मूसलाधार बारिश की भविष्यवाणी, पढ़ें अगले 2 दिनों के मौसम का हाल
Himachal Pradesh: National Highway-5 has been blocked in Badhal village of Shimla district due to heavy rainfall in the region. pic.twitter.com/7c9AlR6oB6
— ANI (@ANI) August 26, 2019
मौसम विभाग ने 26 से 28 अगस्त तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई है. पिछले दिनों हुई बारिश पर नजर डालें तो शिमला में 32.3 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि मनाली में 16 मिलीमीटर, डलहौजी में 9 मिलीमीटर और ऊना में 5.2 मिलीमीटर बारिश हुई. वहीं राज्य में पिछले तीन दिनों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में कुल 22 लोगों की मौत हो गई और दो लापता हो गए. फिलहाल अभी तक कोई नए आंकड़े सामने नहीं आए है.
Himachal Pradesh: Manimahesh Yatra suspended temporarily, after a bridge near 'Bharngala Nala' connecting Hadsar to Bharmour got washed away yesterday, following heavy rains in Chamba district. pic.twitter.com/3Hr285yyzF
— ANI (@ANI) August 26, 2019
प्रदेश में इस बार बरसात के कारण अब तक 868 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. वहीं उत्तराखंड में बादल फटने के कारण तीन लोगों की मौत हो गयी और 22 अन्य लापता हो गये.