Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, शादियों में सिर्फ 50 लोग, इन जिलों में लगेगा नाईट कर्फ्यू
देश के अन्य राज्यों की तरह हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कोरोना वायरस (CoronaVirus) के केस तेज से बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए राज्य की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. हिमाचल प्रदेश के सीएम जय राम ठाकुर ने कहा है कि राज्य सरकार ने COVID-19 श्रृंखला को तोड़ने के लिए 15 दिसंबर तक राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए घर से पांच दिन का कार्यालय और छठे दिन काम करने का फैसला किया है. इसके साथ ही राज्य की सरकार ने चार जिलों - शिमला, मंडी, कुल्लू और कांगड़ा में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है.
मनाली:- देश के अन्य राज्यों की तरह हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कोरोना वायरस (CoronaVirus) के केस तेज से बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए राज्य की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. हिमाचल प्रदेश के सीएम जय राम ठाकुर ने कहा है कि राज्य सरकार ने COVID-19 श्रृंखला को तोड़ने के लिए 15 दिसंबर तक राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए घर से पांच दिन का कार्यालय और छठे दिन काम करने का फैसला किया है. इसके साथ ही राज्य की सरकार ने चार जिलों - शिमला, मंडी, कुल्लू और कांगड़ा में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है.
बता दें कि इससे पहले हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर सोमवार को सभी स्कूलों और कॉलेजों को 31 दिसंबर तक बंद रखने का फैसला किया था. इसके साथ ही सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में 200 से ज्यादा लोग जमा नहीं होंगे और मास्क नहीं पहनने पर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. इसके अलावा अब शादियों, धार्मिक, राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों 50 लोग ही जा पाएंगे.
ANI का ट्वीट:-
हिमाचल प्रदेश में अगर कोरोना के आंकड़ो पर नजर डालें तो, राज्य में 38435 केस पाए जा चुके हैं. जबकि राज्य में एक्टिव केस की संख्या 8108 है. वहीं, 29686 लोग कोरोना से अब तक ठीक हो चुके हैं. वहीं हिमाचल प्रदेश के कोरोना वायरस के कारण अब तक 604 लोगों की मौत हो चुकी है.