सोलन: हिमाचल प्रदेश से बड़ी खबर है. यहां सोलन (Solan) जिले में कंडाघाट उपमंडल की ममलीग उप-तहसील के जादोन (Jadon) गांव में देर रात बादल फटने से दो घर और एक गौशाला बही गई. घटना में सात लोगों की मौत हो गई है. वहीं कुछ लोग अभी लापता हैं. बादल फटने की घटना के बाद पांच लोगों को बचाया गया लापता लोगों की तलाश जारी है. जानकारी के अनुसार बादल फटने की घटना देर रात डेढ़ बजे के आस-पास हुई. बादल फटने के बाद दो घर फ्लैश की चपेट में आ गए.
आपदा के बाद इलाके में सड़क टूट गई. रेस्क्यू दल कई मुश्किलों के बाद घटनास्थल पर पहुंचे और मलबे से पांच शव निकाले हैं. अन्य लापता लोगों की तलाशी के लिए सर्च अभियान जारी है. कंडाघाट के एसडीएम सिद्धार्थ आचार्य ने बताया कि जादोन गांव में बादल फटने की घटना सामने आने के बाद पांच लोगों को बचाया गया.
देखें Video:
VIDEO | Seven people killed in cloudburst in Himachal Pradesh's Solan. Several houses have also been washed away amid incessant rainfall in the region.
(Source: Third Party) pic.twitter.com/6Gx49A2Yhb
— Press Trust of India (@PTI_News) August 14, 2023
पिछले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन की खबर भी है. जिससे प्रमुख शिमला-चंडीगढ़ मार्ग सहित कई सड़कें अवरुद्ध हो गईं. भारी बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य के सभी स्कूलों और कॉलेजों को 14 अगस्त तक बंद रखने की घोषणा की है. स्थानीय मौसम स्टेशन ने 14 से 17 अगस्त तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश, तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने 19 अगस्त तक राज्य में बारिश की भविष्यवाणी की.
कई सड़कें बंद
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, मंडी में अधिकतम 236, शिमला में 59 और बिलासपुर जिले में 40 सहित कुल 621 सड़कें वर्तमान में वाहन यातायात के लिए बंद हैं. अधिकारियों ने कहा कि शिमला और चंडीगढ़ को जोड़ने वाले शिमला-कालका राष्ट्रीय राजमार्ग का एक प्रमुख हिस्सा पिछले दो हफ्तों में बार-बार होने वाले भूस्खलन से प्रभावित हुआ है.