Shimla CloudBurst: हिमाचल में कुदरत का कहर, शिमला के रामपुर में बादल फटने की घटना में 36 लोग लापता, सर्च ऑपरेशन जारी- VIDEO

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बीच कुदरत ने कहर लेकर आई हैं. भारी बारिश के बीच प्रदेश में जहां नदी नाले उफान पर हैं. वहीं शिमला के रामपुर में भारी बारिश के बीच एक अगस्त को बादल फटने की घटना हुई. जिस घटना में 36 लोग लापता हुए हैं. जिनकी तलाश जारी हैं.

Shimla Cloud Burst (img: ANI)

Shimla CloudBurst:  हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बीच कुदरत ने कहर लेकर आई हैं. भारी बारिश के बीच प्रदेश में जहां नदी नाले उफान पर हैं. वहीं  शिमला के रामपुर में भारी बारिश के बीच एक अगस्त को बादल फटने की घटना हुई. जिस घटना में 36 लोग लापता हुए हैं. लापता लोगों को एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, भारतीय सेना, जिला पुलिस मिलकर तलाश में जुटी हैं. यह भी पढ़े: Himachal Cloudburst Update: दो लोगों के शव मिले, 36 अभी भी लापता; हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से भारी तबाही- VIDEO

प्रदेश में इस आपदा को लेकर शिमला के एसपी संजीव कुमार गांधी (SP Sanjiv Kumar Gandhi) ने मीडिया से बातचीत में बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं. एक शव को घटनास्थल से बरामद किया गया है. वहीं आगे एसपी संजीव कुमार ने बताया कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, भारतीय सेना, जिला पुलिस की विभिन्न टीमें समन्वित तरीके से तलाशी और बचाव अभियान चला रही हैं.. कल शाम तक हम बादल फटने से प्रभावित मुख्य क्षेत्र में तलाशी अभियान पूरा कर लेंगे.

शिमला में बादल फटने से मची तबाही!

वहीं शिमला के DC अनुपम कश्यप ने बताया कि बताया कि रामपुर के समेज में बादल फटने की घटना के बाद 36 लोग लापता हैं.  हमने बहुत व्यापक तलाशी अभियान पूरा किया और इसमें विभिन्न बल शामिल थे. हम ढहे हुए घरों और दुकानों के मलबे के नीचे तलाशी लेकर तलाशी अभियान का दूसरा चरण शुरू करेंगे... हमें एक शव मिला है जिसकी पहचान की जा रही है..

Share Now

\