Himachal Pradesh: हॉस्टल का खाना खाने के बाद धर्मशाला पीजी कॉलेज की 21 छात्राएं अस्पताल में भर्ती, फूड प्वाइजनिंग की आशंका
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कांगड़ा जिले में धर्मशाला (Dharamshala) के पीजी कॉलेज में एक साथ 21 छात्राओं को उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया. लड़कियों की हालत बिगड़ते देखकर 108 नंबर पर फोन कॉल की और सभी लड़कियों को धर्मशाला के क्षेत्रीय हॉस्पीटल भेजा. फिलहाल सभी लड़कियों को धर्मशाला के क्षेत्रीय हॉस्पीटल में भर्ती किया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि यह फूड प्वाइजनिंग के कारण हो सकता है. हिमाचल प्रदेश सरकार का फैसला, राज्य में 17 फरवरी से सभी शैक्षणिक संस्थान-जिम और सिनेमा हॉल को फिर से खोलने की मिली इज्जत. 

मिली जानकारी के अनुसार छात्राओं के बीमार पड़ने के बाद, छात्रावास की वार्डन कनिका ने चिकित्सा अधिकारियों को फोन पर सूचित किया और उन्हें इलाज के लिए धर्मशाला के क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया.

वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय दत्ता ने बताया कि पीजी कॉलेज छात्रावास की 21 छात्राओं को उल्टी और दस्त के लक्षणों के साथ अस्पताल लाया गया था. जहां उन्हें वीकनेस के चलते ग्लूगोज चढ़ाया गया. फिलहाल तमाम छात्राएं खतरे से बाहर हैं.

अस्पताल की ओर से जिला प्रशासनिक अधिकारियों और जिला स्वास्थ्य अधिकारी को भी सूचित कर दिया गया है, ताकि फूड पॉइजनिंग की संभावना की पुष्टि या इनकार करने के लिए हॉस्टल से खाने और पानी की सैंपलिंग की जा सके और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा सके.

हॉस्टल वार्डन ने कहा कि बीती शाम को ही अचनानक से मामला सामने आया था. वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करते हुये छात्राओं को पहले अस्पताल भिजवाने का काम किया. पीड़ित छात्राओं ने बताया कि उन्होंने मंगलवार को छात्रावास में खाना खाया था, जिसके बाद उन्हें उल्टी होने लगी और दस्त की शिकायत हुई.