Mumbai Rains: इन दिनों भूलकर भी न जाएं समंदर के किनारे, हाई टाइड्स से उठेंगी ऊंची-ऊंची लहरें

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मानसून आने में महज कुछ दिन ही बचे है. वहीँ पिछले कुछ दिनों से जारी प्री मानसून बरसात से मुंबईकरों को जहाँ एकतरफ उमस भरी गर्मी से राहत मिली है तो वही दूसरी ओर कई जगहों पर हुए जलभराव और ट्रैफिक जाम से खूब परेशान भी हुए है.

समुद्र किनारे जाकर मानसून का मजा लेना महंगा पड़ सकता है (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मानसून आने में महज कुछ दिन ही बचे है. वहीँ पिछले कुछ दिनों से जारी प्री मानसून बरसात से मुंबईकरों को जहाँ एकतरफ उमस भरी गर्मी से राहत मिली है तो वही दूसरी ओर कई जगहों पर हुए जलभराव और ट्रैफिक जाम से खूब परेशान भी हुए है. वहीँ आज बृहनमुंबई म्‍युनिसिपल कॉरपोरेशन (बीएमसी) की आपदा नियंत्रण प्रबंधन ने समंदर में हाई टाइड्स आने की अद्वायिजारी जारी की है.

बीएमसी के आपदा नियंत्रण प्रबंधन के मुताबिक इसवर्ष मानसून के दौरान समुद्र में कुल 24 हाई टाइड्स आएंगे. इसदौरान समंदर में 4.6 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती है. हाई टाइड के समय लोगों को समंदर से दूर रहने को कहा गया है.

मुंबई हाई टाइड अलर्ट डेट्स-

     जून 2018     जुलाई 2018    अगस्त 2018   सितंबर 2018
13th: 11.45am: 4.74m 12th: 11.30am: 4.68m 10th: 11.14am: 4.59m 09th: 11.39am: 4.67m
14th: 12.30pm: 4.93m 13th: 12.16pm: 4.90m 11th: 11.59am: 4.81m 10th: 12.19pm: 4.77m
15th: 13.15pm: 5.00m 14th: 13.01pm: 5.00m 12th: 12.42pm: 4.93m 11th: 12.42pm: 4.50m
16th: 14.00pm: 4.96m 15th: 13.45pm: 4.99m 13th: 13.24pm: 4.92m 11th: 00.36am: 4.74m
17th: 14.47pm: 4.82m 16th: 14.29pm: 4.86m 14th: 14.04pm: 4.79m 12th: 01.20am: 4.51m
18th: 15.36pm: 4.60m  17th15.14pm: 4.65m  15th: 14.44pm: 4.45m 12th: 13.35pm: 4.60m

मौसम विभाग ने अगले दो दिन में मानसून के महाराष्ट्र और गोवा पहुंचने की संभावना जताई है. वहीँ एक निजी वेदर एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक मुंबई में 7 और 8 जून को भारी बारिश हो सकती है. उसने लोगों को घरों के अंदर रहने की हिदायत दी है.

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में सचिव एम राजीवन ने कहा कि मानसून के सात जून से मजबूत होने के आसार हैं. इस कारण केरल, तटीय कर्नाटक, मुंबई और गोवा सहित कोंकण क्षेत्र में 'भारी बारिश' हो सकती है. 10 जून के बाद से इस इलाके में बाढ़ की आशंका है.

मुंबई में हो रही बारिश का असर सड़क, रेल और विमान सभी को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है. मुबई की लाइफ लाइन पश्चिम एवं मध्य रेलवे की लोकल गाड़ियों का परिचालन भी प्रभावित हुआ है. कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. मुंबई हवाई अड्डा भी इसकी चपेट में है. मुंबई उपनगर की तरफ जाने वाली रोड, सांताक्रूज, अंधेरी और जोगेश्वरी इलाकों में भी जाम की खबरें हैं.

Share Now

\