PNR Status On WhatsApp: रेल यात्री अब व्हाट्सएप पर चेक कर पाएंगे PNR स्टेटस और यात्रा की पूरी डिटेल्स, जानिए कैसे

इस नए फीचर की मदद से यूजर्स को लाइव ट्रेन स्टेटस, पिछले रेलवे स्टेशन, आने वाले स्टेशन और अन्य डिटेल्स की जानकारी आसानी से मिल जाएगी.

व्हाट्सएप (Photo Credits: Unsplash)

नई दिल्ली: रेल यात्रियों के लिए सफर को और आसान बनाने के लिए मुंबई बेस्ड एक स्टार्टअप Railofy एक नया फीचर लेकर आया है. इस नए फीचर की मदद से अब रेलवे पैसेंजर्स रियल टाइम PNR स्टेटस और ट्रेन की डिटेल्स सीधे WhatsApp पर ही प्राप्त कर सकते हैं. इस फीचर की मदद से अब अब PNR स्टेटस चेक करना और आसान हो जाएगा साथ ही समय भी बचेगा. इसके साथ ही यूजर्स को इस फीचर से WhatsApp पर ट्रेन संबंधी अन्य जानकारियां भी मिल सकेगी.

इस नए फीचर की मदद से यूजर्स को लाइव ट्रेन स्टेटस, पिछले रेलवे स्टेशन, आने वाले स्टेशन और अन्य डिटेल्स की जानकारी आसानी से मिल जाएगी. पहले इन सभी जानकारियों के लिए यूजर्स को रेलवे की बेवसाइट, अन्य किसी App या फिर 139 नंबर पर डायल करना होता था. यहां हम आपको बता रहे हैं कि ये सभी जानकारी आप WhatsApp पर कैसे पा सकते हैं. WhatsApp Carts से मिलेगा बेहतरीन शॉपिंग एक्सपीरियंस, ऐसे करें इस्तेमाल.

WhatsApp पर ऐसे चेक करें PNR स्टेट्स:

Railofy के अनुसार आईआरसीटीसी टिकट सेवाओं का लाभ उठाने वाले यात्री आमतौर पर यात्रा तिथि से पहले 10 से 20 बार अपना पीएनआर स्टेट्स चेक करते हैं. Railofy के अनुसार, अब इस नए फीचर की मदद से यात्रियों को यात्रा से जुड़े रेगुलर अपडेट्स उनके Whatsapp नंबर पर मिलते रहेंगे.

Share Now

\