Jharkhand: स्वास्थ्य मंत्री गुप्ता के कथित 'अश्लील' वायरल वीडियो पर रुख स्पष्ट करें हेमंत सोरेन- भाजपा

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का फोन पर एक महिला से ‘‘अश्लील’’ बातचीत का कथित वीडियो वायरल होने के एक दिन बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कांग्रेस पार्टी से इस मामले पर अपना रुख तुरंत स्पष्ट करने की मांग की.

Health Minister Banna Gupta

रांची, 24 अप्रैल: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का फोन पर एक महिला से ‘‘अश्लील’’ बातचीत का कथित वीडियो वायरल होने के एक दिन बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कांग्रेस पार्टी से इस मामले पर अपना रुख तुरंत स्पष्ट करने की मांग की. झारखंड के गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने रविवार रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप साझा की थी जिसमें कथित तौर पर गुप्ता एक महिला के साथ फोन पर 'अश्लील' बातचीत करते नजर आ रहे हैं. यह भी पढ़ें: PM मोदी ने पिछली कांग्रेस सरकारों पर गांवों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया

हालांकि मंत्री ने वीडियो को ‘‘फर्जी और छेड़छाड़’’ किया हुआ करार देते हुए कहा कि उनके राजनीतिक विरोधियों ने उनकी छवि खराब करने के लिए इसे प्रसारित किया है.

मंत्री ने एक बयान में कहा कि यह एक साजिश का हिस्सा है और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है.

भाजपा ने एक बयान जारी करके कहा, ‘‘राज्य के स्वास्थ्य मंत्री से संबंधित वायरल अश्लील वीडियो पर मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए...आरोपी मंत्री मुख्यमंत्री के मंत्रिमंडल में वरिष्ठ सहयोगी हैं.’’ हालांकि वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हो सकी है.

रवि कांत अमित

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\