शिमला: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में अधिक और मध्यम ऊंचाई वाले पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हुई है वहीं कम ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों और मैदानी इलाकों में शुक्रवार को मूसलाधार बारिश हुई. मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राजधानी शिमला, चंबा, कुफरी, नारकंड़ा, डलहौजी, मनाली, सोलन, मंडी, लाहौल-स्पीति और किन्नौर में बृहस्पतिवार शाम से शुक्रवार सुबह तक भारी बर्फबारी हुई.
खराब मौसम से सामान्य जीवन प्रभावित हुआ, अनेक सड़कें बंद हो गई हैं. राजधानी शिमला (Shimla) तथा लाहौल-स्पीति सहित राज्य में अनेक स्थानों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है. लाहौल-स्पीति में पिछले दो दिन से बर्फबारी हो रही है. यहां हिमस्खलन भी हुआ है.
यह भी पढ़ें: उत्तर भारत में जारी है सर्दी का सितम, शीतलहर और बर्फबारी के चलते जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त
स्थानीय प्रशासन ने बताया कि लाहौल-स्पीति और कुल्लू जिलों के सभी शिक्षण संस्थानों को शुक्रवार को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. मौसम विभाग ने ऊंचाई वाले क्षेत्रों और मध्यम ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में और बर्फबारी तथा कम ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों और मैदानी इलाकों में शुक्रवार को भी बारिश होने की आशंका जताई है.