देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) में भारी बारिश से तबाही का आलम देखने को मिल रहा है. भारी बारिश और जगह जगह भूस्खलन के चलते 5 लोगों की जान चली गई. अधिकारियों ने चार धाम तीर्थयात्रियों को मौसम में सुधार होने तक अपनी यात्रा टालने की सलाह दी है. पौड़ी के जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि जिले में लैंसडौन क्षेत्र के समखाल में भारी बारिश के चलते खेत का मलबा मजदूरों के टैंट पर आ गिरा जिसमें तीन व्यक्तियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिये बेस अस्पताल कोटद्वार भेजा गया है. Rain Alert: ओडिशा और बंगाल में 20 अक्टूबर तक भारी वर्षा होने के आसार.
वहीं, चंपावत जिले के सेलखोला में मकान ढह जाने से दो लोगों की जान चली गई. राज्य आपात अभियान केंद्र ने यह जानकारी दी. ऋषिकेश में यात्री वाहनों को चंद्रभागा पुल, तपोवन, लक्ष्मण झूला एवं मुनी की रेती भद्रकाली बैरियर पार नहीं करने दिया जा रहा है.
भारी बारिश के बाद नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. राज्य में तमाम नदियां ऊफान पर हैं. न्यूज एजेंसी ANI ने नंदाकिनी नदी का वीडियो शेयर किया है.
#WATCH | Uttarakhand: Nandakini River swells as Chamoli region continues to experience incessant rainfall, causing a rise in its water level. pic.twitter.com/D97Z9xsWOE
— ANI (@ANI) October 19, 2021
मूसलाधार बारिश का नैनीताल में जनजीवन पर असर पड़ा है. नैनीताल में बारिश के चलते कई सड़कें बंद हो गई हैं. नैनी झील का पानी बढ़कर माल रोड तक पहुंच गया. नैनीताल की नैनी झील का पानी रविवार शाम को अपने तटों से बाहर आ गया, जिससे झील के समानांतर चलने वाली प्रसिद्ध माल रोड पर बाढ़ आ गई.
नैनीताल हल्द्वानी सड़क भी मलबा आने से बाधित है. कई जगहों पर भारी बारिश से पानी भर आया है. नैनीताल के रामगढ़ में बारिश से कई घर पानी में डूब गए.
माल रोड का वीडियो
#Uttarakhand Nainital lake's water is on level with the lower Mall Road near the Tallital area. Non-stop rainfall since yesterday has disrupted lives across the state with several landslides & deaths reported. Hope this ends soon, it's quite scary! pic.twitter.com/QJa24kSjaq
— Noman Siddiqui (@nomansiddiqui) October 18, 2021
#Uttarakhand Nainital lake's water is on level with the lower Mall Road near the Tallital area. Non-stop rainfall since yesterday has disrupted lives across the state with several landslides & deaths reported. Hope this ends soon, it's quite scary! pic.twitter.com/QJa24kSjaq
— Noman Siddiqui (@nomansiddiqui) October 18, 2021
आफत की बारिश
#WATCH | Uttarakhand: Occupants of a car that was stuck at the swollen Lambagad nallah near Badrinath National Highway, due to incessant rainfall in the region, was rescued by BRO (Border Roads Organisation) yesterday. pic.twitter.com/ACek12nzwF
— ANI (@ANI) October 19, 2021
SDRF ने किया रेस्क्यू
#WATCH | Uttarakhand: SDRF & Police y'day rescued around 22 devotees stuck at Jungle Chatti amid incessant rainfall, while coming back from Kedarnath Temple. They were shifted to Gauri Kund. One 55-yr-old devotee, who was facing difficulty in walking, was shifted on a stretcher. pic.twitter.com/lVkFFHS8Dj
— ANI (@ANI) October 19, 2021
एसडीआरएफ और पुलिस ने केदारनाथ मंदिर से लौटते समय लगातार बारिश के बीच जंगल चट्टी में फंसे करीब 22 श्रद्धालुओं को बचाया.उन्हें गौरी कुंड में शिफ्ट कर दिया गया. चलने में कठिनाई का सामना कर रहे 55 वर्षीय एक भक्त को स्ट्रेचर पर ले जाया गया.
लगातार बारिश के बाद मंगलवार को ऋषिकेश देहारादून में धूप खिली है. गढ़वाल में बारिश थम गई है लेकिन कुमाऊं मंडल में बारिश जारी है. मौसम विभाग ने मंगलवार यानी 19 अक्टूबर को हल्की बारिश की संभावना जताई है. भारतीय मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 19 अक्टूबर को उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.