
कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भारी बारिश ने कहर बरपा दिया है. शास्त्री नगर इलाके में तेज बारिश के कारण नाले में उफान आ गया, जिससे कई गाड़ियां बह गईं. बारिश के चलते सड़कों पर मलबा और पानी जमा हो गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ और लोगों में दहशत का माहौल बन गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
भारी बारिश से सड़कों पर बहा मलबा
स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेज बारिश के कारण शास्त्री नगर का नाला उफान पर आ गया और देखते ही देखते सड़कें जलमग्न हो गईं. इस पानी के तेज बहाव में कई गाड़ियां बह गईं और कुछ जगहों पर वाहन मलबे में फंस गए. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गाड़ियां बह रही हैं, लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भाग रहे हैं और चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल है.
प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
भारी बारिश और जलभराव को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. प्रशासन ने चेतावनी दी है कि लोग नदियों और नालों के पास न जाएं, क्योंकि बारिश अभी जारी रहने की संभावना है.
कुल्लू के शास्त्री नगर में सड़को पर बहने लगा नाला , भारी बारिश के चलते सड़कों पर पहुंचा मलबा।#Kullu #WeatherUpdate #RoadUpdate #DDNewsHimachal pic.twitter.com/dTGoxrfNXF
— DD News Himachal (@DDNewsHimachal) February 28, 2025
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है. कुल्लू, मनाली और आसपास के इलाकों में भूस्खलन की आशंका भी जताई जा रही है.
कुल्लू के भूतनाथ पुल के पास भारी बारिश से स्थिति pic.twitter.com/DhRTyQjGhU
— Ajay Banyal (@iAjay_Banyal) February 28, 2025
स्थानीय लोगों में दहशत
शहर के लोगों ने बताया कि ऐसी बारिश और नाले का उफान उन्होंने पहले कभी नहीं देखा. कई दुकानदारों को नुकसान झेलना पड़ा, जबकि कुछ घरों में पानी घुस गया. प्रशासन और स्थानीय बचाव दल हालात को काबू करने में जुटे हैं, लेकिन खराब मौसम राहत कार्यों में बाधा डाल रहा है.
पहाड़ी इलाकों में सतर्क रहने की सलाह
विशेषज्ञों ने पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों से बेवजह बाहर न निकलने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है. हिमाचल प्रदेश के अन्य इलाकों में भी भारी बारिश का खतरा बना हुआ है.
स्थिति पर प्रशासन की नजर बनी हुई है, और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है.