देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) और इससे सटे क्षेत्रों में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi ) का त्योहार आने के साथ ही मानसून (Monsoon 2019) भी सक्रीय हो गया है. मुंबई में हो रही लगातार बारिश अगले 24 घंटे और भी तेज हो सकती है. जिसके लेकर मौसम विभाग ( IMD) ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते शहर सभी स्कूल बंद कर दिए हैं. इसके साथ स्कूलों में बच्चे जो पहुंच चुके हैं उन्हें सुरक्षित घर तक पहुंचाने का निर्देश भी बीएमसी की तरफ से प्रबंधन को दिया गया है.
बता दें कि बारिश के साथ समंदर में हाई टाइड ई टाइड के कारण दोपहर 2 बजकर 41 मिनट पर 4.54 मीटर की लहरें उठ सकती हैं. मुंबई से सटे नालासोपारा में भी सुबह से भारी बारिश जारी है. जिसके कई जगहों पर जलजमाव हो गया है. मुंबई के किंग सर्कल, मिलन सबवे समेत कई निचेल जगहों पर पानी भरा हुआ है. भारी बारिश के कारण बसों के रूट भी डायवर्ट किए गए हैं. वहीं बीएमसी ने समुद्र के किनारे न जाने की हिदायत भी दी है.
यह भी पढ़ें:- Mumbai Rains: बारिश मुंबई के लिए फिर बनी आफत, अगले 48 घंटे भारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.
Brihanmumbai Municipal Corporation PRO: In wake of IMD’s warning of heavy rainfall for rest of the day, schools shall remain closed today. Principals of schools where students are already in, are requested to take precautions & ensure that they are sent back home carefully&safely
— ANI (@ANI) September 4, 2019
गौरतलब हो कि मौसम विभाग (आईएमडी) ने अपने ताजा अपडेट में मुंबई, ठाणे और पालघर शहरों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने बुधवार तक के लिए मुंबई और ठाणे के अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की थी. और सजग रहने के लिए कहा है.