Mumbai Rains: बारिश मुंबई के लिए फिर बनी आफत, अगले 48 घंटे भारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बारिश ने किया मुंबईकरों को बेहाल ( फोटो क्रेडिट- ANI )

एक बार फिर मायानगरी मुंबई (Mumbai ) में आसमान से आफत की बारिश शुरू हो गई है. देर रात हो रही बारिश में मुंबई के कई इलाकों में पानी भर गया. जिसके कारण कई जगहों पर लंबी ट्रैफिक देखने को मिली. मुंबई में शनिवार से बरसात शुरू है. सोमवार की शाम थोड़े देर के लिए लोगों को राहत मिली लेकिन फिर देर रात से बारिश शुरू हो गई है. वहीं बीएमसी ने अलर्ट जारी करते कहा है कि लोग समंदर के किनारे न जाएं और जिन इलाकों में जलभराव (Water-logging) है वहां से दूर रहे. मुंबई में गणेश चतुर्थी का त्योहार चल रहा है. ऐसे में बारिश लोगों के दिक्कत साबित हो रही है.

वहीं मुंबई पुलिस ने मुंबईकरो अपील किया है कि मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि अगले 2 दिनों में भारिश हो सकती है. ऐसे में आप अपनी सुरक्षा का ख्याल रखें, किसी भी प्रकार की तकलीफ हो तो मुंबई पुलिस की हेल्पाइन नंबर पर फोन कर के जानकारी दें. बता दें कि मुंबई में आज और कल इन दो दिनों में 100-150 मिलीमीटर बारिश होने की आशंका है. लगातार बारिश के कारण मुंबई के किंग सर्किल, गांधी मार्केट, सायन जैसे कई इलाकों में सड़कों पर पानी भरने की खबरें आ रही है.

बीएमसी ने की लोगों से अपील

भारी बारिश के कारण उपनगरीय ट्रेन सेवाओं को कुछ हद तक प्रभावित कर दिया है. लोकल ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लगभग 5-10 मिनट पीछे चल रही है. गौरतलब हो कि जुलाई महीने में मुंबई (Mumbai) में भारी बारिश के चलते कुल 28 उड़ान प्रभावित हुई थी. इनमें से 11 फ्लाइट को कैंसल कर दिया गया था. 8 उड़ानें आखिरी समय में लैंडिंग कैंसल कर कुछ समय बाद दोबारा लैंड हुई थी. वहीं 9 का रूट डायवर्ट किया गया था.