एक बार फिर मायानगरी मुंबई (Mumbai ) में आसमान से आफत की बारिश शुरू हो गई है. देर रात हो रही बारिश में मुंबई के कई इलाकों में पानी भर गया. जिसके कारण कई जगहों पर लंबी ट्रैफिक देखने को मिली. मुंबई में शनिवार से बरसात शुरू है. सोमवार की शाम थोड़े देर के लिए लोगों को राहत मिली लेकिन फिर देर रात से बारिश शुरू हो गई है. वहीं बीएमसी ने अलर्ट जारी करते कहा है कि लोग समंदर के किनारे न जाएं और जिन इलाकों में जलभराव (Water-logging) है वहां से दूर रहे. मुंबई में गणेश चतुर्थी का त्योहार चल रहा है. ऐसे में बारिश लोगों के दिक्कत साबित हो रही है.
वहीं मुंबई पुलिस ने मुंबईकरो अपील किया है कि मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि अगले 2 दिनों में भारिश हो सकती है. ऐसे में आप अपनी सुरक्षा का ख्याल रखें, किसी भी प्रकार की तकलीफ हो तो मुंबई पुलिस की हेल्पाइन नंबर पर फोन कर के जानकारी दें. बता दें कि मुंबई में आज और कल इन दो दिनों में 100-150 मिलीमीटर बारिश होने की आशंका है. लगातार बारिश के कारण मुंबई के किंग सर्किल, गांधी मार्केट, सायन जैसे कई इलाकों में सड़कों पर पानी भरने की खबरें आ रही है.
Dear Mumbaikars,
The IMD authorities have indicated high rainfall weather for Mumbai and other adjoining districts for the next 2 days.
Please take adequate precautions and ensure safety.#Dial100 in case of an emergency.
Take care Mumbai.
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) September 3, 2019
बीएमसी ने की लोगों से अपील
Heavy rainfall warning in the city by IMD. We request Mumbaikars to avoid venturing near the sea or walking in water logged areas. For any assistance do call 1916. Take care Mumbai. #weatherupdate #MCGMUpdate #MumbaiRain #MumbaiRainsLiveUpdates
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) September 4, 2019
भारी बारिश के कारण उपनगरीय ट्रेन सेवाओं को कुछ हद तक प्रभावित कर दिया है. लोकल ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लगभग 5-10 मिनट पीछे चल रही है. गौरतलब हो कि जुलाई महीने में मुंबई (Mumbai) में भारी बारिश के चलते कुल 28 उड़ान प्रभावित हुई थी. इनमें से 11 फ्लाइट को कैंसल कर दिया गया था. 8 उड़ानें आखिरी समय में लैंडिंग कैंसल कर कुछ समय बाद दोबारा लैंड हुई थी. वहीं 9 का रूट डायवर्ट किया गया था.