Heavy Rainfall across India: IMD ने बताया अगले पांच दिनों में कैसा रहेगा देशभर में मौसम, इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश

देश के अधिकांश हिस्सों में बारिश की गतिविधियां जारी हैं. कई इलाकों में भारी बारिश के चलते आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि देश के कई हिस्सों में अभी बारिश की गतिविधियां अभी जारी रहेंगी.

Rain | Image: PTI

नई दिल्ली: देश के अधिकांश हिस्सों में बारिश की गतिविधियां जारी हैं. कई इलाकों में भारी बारिश के चलते जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि देश के कई हिस्सों में अभी बारिश की गतिविधियां अभी जारी रहेंगी. हालांकि, कुछ इलाकों में बारिश की तीव्रता में कमी दर्ज की जा सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक मौसम पूर्वानुमान में कहा कि शुक्रवार को तेलंगाना, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, पंजाब, गुजरात और कर्नाटक के कुछ हिस्सों सहित भारत भर के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. Maharashtra Rain: महाराष्ट्र में बारिश और बाढ़ से अब तक 101 लोगों की मौत, 13 अभी भी लापता. 

आईएमडी ने शुक्रवार को एक मौसम बुलेटिन जारी किया जिसमें अगले पांच दिनों के लिए पूरे भारत में पूर्वानुमान का विवरण दिया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश , राजस्थान, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

शनिवार (29 जुलाई) को झारखंड और कोंकण में भी भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने शनिवार को तेलंगाना, मध्य प्रदेश, विदर्भ, कोंकण और गोवा के इलाकों में अचानक बाढ़ की चेतावनी भी जारी की है.

आईएमडी ने कहा कि 30 जुलाई से 1 सितंबर के लिए उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कोंकण, गोवा और महाराष्ट्र में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में शनिवार तक भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम कार्यालय ने बताया कि भारी बारिश के कारण भूस्खलन तथा बाढ़ आने की आशंका है और नदियों तथा नालों में पानी का प्रवाह भी बढ़ सकता है. हिमाचल प्रदेश में 466 सड़कें अभी भी वाहनों के आवागमन के लिए बंद हैं.

Share Now

\