Tamil Nadu Rain: तमिलनाडु में भारी बारिश बनी आफत, मदुरै में दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत
Representational Image | PTI

Tamil Nadu Rain:  तमिलनाडु में भारी बारिश ने कहर बरपाया. प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है.  भारी बारिश के चलते मदुरै जिले के वलैयंगलम इलाके में एक दीवार गिर गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई.  हादसे के बाद मृतकों की पहचान अम्मप्पिल्लई (65 वर्ष), वेंगट्टी (55 वर्ष) और वीरमणि (10 वर्ष) के रूप में हुई है. इस घटना के बाद पेरुंगुडी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है. मदुरै जिले के एसपी अरविंद ने इस घटना की पुष्टि की है.

राज्यभर में हाई अलर्ट

तमिलनाडु में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने राज्यभर में हाई अलर्ट जारी करने के निर्देश दिए हैं. क्योंकि  भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले कुछ दिनों में राज्य के कई जिलों में तेज़ बारिश जारी रहने की संभावना है.  यह भी पढ़े: Weather Forecast (20 May 2025): कहीं तेज बारिश, तो कहीं लू का कहर; मौसम विभाग ने जारी किया 20 मई 2025 का पूर्वानुमान (Watch Video)

पश्चिमी तमिलनाडु और चेन्नई में तेज़ बारिश

सोमवार को पश्चिमी तमिलनाडु और चेन्नई के कई हिस्सों में तेज बारिश दर्ज की गई। होसुर में 24 घंटे में 12 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जो अब तक की सबसे अधिक वर्षा है.

 बारिश को लेकर इन जिलों में अलर्ट

चेन्नई, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, वेल्लोर, रानीपेट, तिरुवल्लूर, धर्मपुरी, सलेम, कृष्णागिरी, तिरुपत्तूर, तिरुवन्नामलई, विल्लुपुरम, कुड्डालोर, तंजावुर, और तिरुवरूर जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक की संभावना है,

बारिश के पीछे IMD ने बताई यह वजह

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने ऊपरी हवा के चक्रवातीय परिसंचरण के कारण नमी बढ़ गई है, जिससे राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना बढ़ गई है.