Weather Forecast (20 May 2025): कहीं तेज बारिश, तो कहीं लू का कहर; मौसम विभाग ने जारी किया 20 मई 2025 का पूर्वानुमान (Watch Video)
Photo- @Indiametdept/X

Aaj Ka Mausam. 20 May 2025: देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. एक तरफ जहां दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत में जमकर बारिश हो रही है, वहीं उत्तर-पश्चिम भारत में लू और गर्म हवाओं ने लोगों को बेहाल कर दिया है. मौसम विभाग (IMD) ने 20 से 25 मई के बीच कई राज्यों के लिए भारी बारिश, आंधी-तूफान और लू की चेतावनी जारी की है. केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अगले 7 दिनों तक तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया है कि 20 और 21 मई को कर्नाटक में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, 21 मई को कोंकण इलाके में भी मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

लक्षद्वीप, रायलसीमा और पुडुचेरी में भी हालात कुछ ऐसे ही रहने वाले हैं, जहां भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है. ऐसे में इन इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

ये भी पढें: Weather Update: उत्तराखंड में 20 मई तक भारी बारिश का अलर्ट, चारधाम यात्रियों के लिए सुरक्षा एडवाइजरी जारी

IMD ने जारी की चेतावनी

पश्चिम भारत में भी बारिश की एंट्री

कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में 20 से 25 मई तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं, जिनकी रफ्तार 50-60 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है. 21 मई को कोंकण में कुछ जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा गुजरात और मराठवाड़ा में भी 22 से 24 मई के बीच बादल बरस सकते हैं.

पूर्वोत्तर और पूर्व भारत में भी बारिश

असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में अगले 4-5 दिनों तक तेज बारिश की संभावना है. खासतौर पर 20 मई को असम और मेघालय में बहुत भारी बारिश हो सकती है. उधर बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.

उत्तर-पश्चिम भारत में गर्मी की मार

राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में 20 से 23 मई तक लू का प्रकोप बना रहेगा। पश्चिम राजस्थान में धूल भरी आंधी चल सकती है, जिसकी रफ्तार 40-50 किमी प्रति घंटा तक जा सकती है. वहीं, हिमाचल और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. उत्तराखंड में 23 से 25 मई के बीच भारी बारिश हो सकती है.

गर्मी और उमस से राहत नहीं

ओडिशा में 20 मई को भारी उमस वाली गर्मी रहने वाली है. वहीं, हरियाणा और राजस्थान में रातों का तापमान भी सामान्य से ऊपर बना रहेगा, जिससे लोगों को नींद में खलल हो सकता है. यह मौसम खासकर बुजुर्गों और बीमार लोगों के लिए परेशान कर सकता है.