Haridwar flood: उत्तराखंड के हरिद्वार में SDRF की टीम ने खरखरी के पास गंगा नदी में डूबे 4 वाहनों को बाहर निकाला है, जो शनिवार को भारी बारिश के बाद बरसाती नाले में बह गईं थी. नदी से निकाले गए चारों वाहनों को जिला पुलिस को सौंप दिया गया है. बता दें, प्रदेश में हो रही बारिश से अब नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बारिश के कारण गंगा नदी के साथ ही प्रदेश की सभी सहायक नदियों का जलस्तर उफान पर आ गया है.
हरिद्वार में शनिवार को हुई मानसून की पहली बारिश ने प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी है. जिले के उत्तरी इलाकों में भारी बारिश से सड़कों पर जलभराव हो गया, लोगों के घरों में पानी घुस गया और बाहर खड़ी कारें गंगा में बह गईं. इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ था.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Rain: उत्तराखंड में आफत की बारिश, हरिद्वार में सड़कों पर पानी भरने से वाहन तैरते हुए आए नजर- VIDEO
क्रेन से निकाली गई बाढ़ में बही 4 गाड़ियां
Some vehicles were washed away in Haridwar Ganga yesterday. Among these vehicles, the ones which got stuck in the middle have been taken out by SDRF.
📍These vehicles were parked in the parking lot in the dry river.
📍Suddenly there was a flood due to rain and these vehicles… pic.twitter.com/yeA8nkQhbX
— The National Bulletin (@TheNationalBul1) July 1, 2024
इस बारिश से स्थानीय लोगों को भी काफी नुकसान हुआ है. लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी बुरी तरह प्रभावित हुई है. प्रशासन ने खतरनाक परिस्थितियों के कारण निवासियों और आगंतुकों को नदी में स्नान करने से बचने की सलाह दी है. वहीं, मौसम विभाग ने भी प्रदेश में अत्यधिक बारिश की चेतावनी जारी की है.