मुंबई में आधी रात से झमाझम बारिश, कई इलाकों में भरा पानी- दो दिन का अलर्ट जारी

भारी बारिश हादसों की वजह भी बन जाती है. कुछ ऐसा ही नजारा मुंबई के अंधेरी इलाके में तीन कारों की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में तकरीबन 8 लोग घायल हो गए. हादसे की वजह तेज बारिश के कारण कम विजिबिलिटी बताया जा रहा है. फिलहाल घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है.

मुंबई के कई इलाकों में भरा पानी ( फोटो क्रेडिट- ANI )

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक बार फिर आसमान से आफत की बारिश शुरू हो गई है. देर रात हो रही लगातार बारिश में मुंबई के कई निचले इलाकों में पानी भर गया. मुंबई के सायन, दादर, हिंदमाता इलाके में पानी भर गया है जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने पहले ही बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है. मौसम विभाग ने कहा है कि मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में 24 और 25 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है. जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

भारी बारिश हादसों की वजह भी बन जाती है. कुछ ऐसा ही नजारा मुंबई के अंधेरी इलाके में तीन कारों की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में तकरीबन 8 लोग घायल हो गए. हादसे की वजह तेज बारिश के कारण कम विजिबिलिटी बताया जा रहा है. फिलहाल घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें:- Bihar Floods: बिहार में बाढ़ का कहर जारी, अब तक 106 लोगों की मौत, 80 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित

बता दें कि मौसम विभाग के एक अधिकारी के अनुसार मुंबई की तुलना में महाराष्ट्र के रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में छिटपुट जगहों पर बुधवार और गुरुवार को अत्यधिक भारी बारिश की हो सकती है. फिलहाल मुंबई में बीती रात से रुक-रुक के बारिश हो रहा है.

गौरतलब हो कि कुछ दिनों पहले भारी के कारण मुंबई के मलाड ईस्ट के पिंपरीपाड़ा में भारी बारिश के कारण 2 जुलाई को दीवार गिर गई थी. इस हादसे में 31 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं डोंगरी में 100 साल पुरानी चार मंजिला इमारत गिर गई थी. हादसे में अब तक 13 की मौत हो गई थी.

Share Now

संबंधित खबरें

IND-W vs WI-W 2nd T20I 2024 Scorecard: दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज ने भारतीय महिला टीम को 9 विकेट से हराकर 1-1 से सीरीज में की बराबरी, हीली मैथ्यूज़ ने ढाया कहर, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

IND-W vs WI-W 2nd T20I 2024 Scorecard: दूसरे टी20 में भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को दिया 160 रनों का विशाल लक्ष्य, स्मृति मंधाना ने खेली तूफानी पारी, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

IND-W vs WI-W 2nd T20I 2024 Live Toss Updates: दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज महिला टीम ने जीता टॉस, टीम इंडिया पहले करेगी बल्लेबाजी, यहां जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

IND-W vs WI-W 2nd T20I 2024 Key Players To Watch Out: वेस्टइंडीज बनाम भारतीय महिला टीम दूसरे टी20 ये खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम, इन सितारों पर टिकी रहेंगी सबकी निगाहें

\