Bengaluru Weather Update: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में रविवार को मूसलधार बारिश ने शहर को पूरी तरह से जलमग्न कर दिया. सिल्क बोर्ड मेट्रो स्टेशन, श्री कांतीरवा स्टेडियम और होरामावु जैसे क्षेत्रों में जलभराव के कारण यातायात ठप हो गया. यात्री और स्थानीय लोग ट्रैफिक जाम में फंसे रहे, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ. बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) और स्थानीय प्रशासन जलनिकासी के लिए लगातार काम कर रहे हैं, लेकिन भारी बारिश राहत कार्यों में रुकावट डाल रही है.
IMD का अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कर्नाटक में 22 मई 2025 तक भारी बारिश, गरज-चमक और बिजली गिरने की चेतावनी दी है. बेंगलुरु, बेलगावी, शिवमोग्गा सहित कई जिलों में येलो और रेड अलर्ट लागू हैं. चित्रदुर्गा में 19 मई को अत्यधिक भारी बारिश की संभावना के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है. यह भी पढ़े: बेंगलुरु में झमाझम बारिश, कल्याण नगर, बनासवाड़ी और CBD इलाके में खूब बरसे बादल, देखें Videos
बेंगलुरु में भारी बारिश से जल-जमाव
#WATCH | Bengaluru, Karnataka: Several parts of the city witness waterlogging after heavy rains.
(Visuals from Silk Board Metro Station) pic.twitter.com/ji5gjGygCr
— ANI (@ANI) May 19, 2025
20 मई तक इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
बेंगलुरु रूरल, चामराजनगर, चिक्कबल्लापुर, कोलार, मांड्या, मैसूरु और रामनगर में 20 मई तक येलो अलर्ट जारी है. इन क्षेत्रों में 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं और मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.
इन जिलों के लिए बिजली गिरने की चेतावनी
IMD ने कर्नाटक के अन्य जिलों जैसे बेलगावी, धारवाड़, हावेरी, गडग, शिवमोग्गा, चिक्कमगलूरु, हासन, कोडागु, उत्तर कन्नड़, उडुपी और दक्षिण कन्नड़ में भी भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी है.
तटीय कर्नाटक में बारिश
तटीय कर्नाटक में 20 से 22 मई तक अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है. IMD ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने, अनावश्यक यात्रा से बचने और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है.
अन्य राज्यों में भी आज बारिश को लेकर चेतावनी
IMD ने आज यानी 19 मई को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, जम्मू-कश्मीर, झारखंड और दिल्ली सहित कई राज्यों में आंधी-बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है,दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है,













QuickLY