Heatwave Alert: देश के अधिकांश हिस्सों में 45 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, इन राज्यों के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट
प्रतीकात्मक तस्वीर| Photo Credits Pixabay)

देश के अधिकांश हिस्से झुलसाती गर्मी और लू के थपेड़ों के हाल बेहाल हैं. दिन में सूरज आग उगल रहा है जिस कारण लोगों का घर से बाहर निकला मुश्किल हो गया है. देश के कई हिस्सों में तापमान 45 डिग्री के करीब चुका है. आसमान से निकलती आग से तापमान में बढ़ोतरी जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक इस भीषण गर्मी से जल्द राहत मिलने के आसार नहीं है. IMD ने कहा कि अभी कुछ दिन और इसी तरह गर्मी पड़ने वाली है और इसी के साथ देश के कई हिस्सों में लू भी चलेगी. Sehat 2022: उफ! चिलचिलाती गर्मी और पसीने की दुर्गंध! अपनाएं ये 7 टिप्स! रहेंगे सदा फ्रेश!

मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि देश के बड़े हिस्से में लू का प्रकोप अभी 5 दिन जारी रहेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार कम से कम अगले पांच दिनों में देश के बड़े हिस्से में लोगों को लू का सामना करना होगा. वहीं अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि देखने को मिलेगी.

मौसम विभाग ने राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और ओडिशा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया. इन राज्यों में अगले कुछ दिनों तक हीटवेव चलेगी. IMD के मुताबिक इन राज्यों के अधिकांश हिस्सों में पारा 45 डिग्री के करीब या उससे अधिक पहुंच गया है.

आईएमडी ने कहा इन राज्यों के आलावा, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, आंतरिक गंगीय पश्चिम बंगाल, आंतरिक ओडिशा और गुजरात राज्य के अलग-अलग इलाकों में हीटवेव की स्थिति की संभावना है.

लू से बचना जरूरी 

लू प्रभावित क्षेत्रों में दिन के समय बाहर निकलने से बचें. बाहर निकलने पर धूप से बचने के लिए टोपी, छतरी आदि का इस्तेमाल करें. समय समय पर पानी पीते रहें ताकि शरीर में पानी का लेवल बना रहे.

 पश्चिमी विक्षोभ से राहत मिलने का अनुमान 

आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा कि 2 मई को एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के लिए कुछ राहत लेकर आएगा. आईएमडी ने कहा कि 2 मई से उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने वाले एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में, 2-4 मई के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में गरज / बिजली के साथ हल्की / मध्यम / बारिश होने की संभावना है.