AAP नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर हुई सुनवाई, SC में CBI बोली, 'कुछ और हाई प्रोफाइल लोग हो सकते हैं गिरफ्तार' (View Tweet)
Manish Sisodia | Photo- X

Delhi Excise policy case: दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में आरोपी AAP नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान CBI ने सिसोदिया की जमानत याचिका का विरोध किया. CBI ने कहा कि इस मामले में अभी कुछ और हाई प्रोफाइल लोग गिरफ्तार हो सकते हैं. अगर आरोपी को रिहा किया गया तो यह जांच में बाधा डाल सकता है

इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में मौजूद मनीष सिसोदिया के वकील ने कहा कि अदालती कार्रवाई में काफी देरी हो रही है, जिससे उनके मुवक्किल को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें:  मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट से क्यूरेटिव पेटिशन पर तुरंत सुनवाई की अपील की

AAP नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर SC में हुई सुनवाई:

इस पर कोर्ट ने कहा कि अगर कार्यवाही धीमी गति से चल रही है तो आरोपी 3 महीने बाद दोबारा जमानत के लिए अदालत का रुख कर सकता है. फिलहाल, SC ने इस मामले को ईडी द्वारा शुक्रवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है.