देश में कोरोना वायरस दूसरे चरण में है, नहीं शुरू हुआ सामुदायिक ट्रांसमिशन: स्वास्थ्य मंत्रालय

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि देश में कोविड-19 संक्रमण के मामलें स्थानीय ट्रांसमिशन के चलते हो रहे है. यानि कि पूरे देश के अंदर कोरोना वायरस अभी दूसरे चरण में है.

कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने दावा किया है कि देश में कोविड-19 संक्रमण के मामलें स्थानीय ट्रांसमिशन (Local Transmission) के चलते हो रहे है. यानि कि पूरे देश के अंदर कोरोना वायरस अभी दूसरे चरण में है. हालांकि यह अगर तीसरे चरण में पहुंचता है तो स्थिति बहुत भयावह हो सकती है.

देश में कोरोना वायरस के प्रसार की स्थिति को दूसरे चरण में बताते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को स्पष्ट कहा कि देश अभी भी कोरोना वायरस के स्थानीय ट्रांसमिशन चरण में है. अगर यह सामुदायिक ट्रांसमिशन (Community Transmission) चरण में पहुंचेगा तो मंत्रालय इस बात को स्वीकार करेगा. लेकिन अभी देश में कोरोना वायरस दूसरे चरण में है. कोरोना को हराने के लिए सही होम क्वारंटाइन है बेहद जरुरी, जानें नियम और उल्लंघन की सजा

उल्लेखनीय है कि बीमारी फैलने के चार मुख्य चरण होते हैं. पहले चरण में आमतौर पर पीड़ित कही और से आया हुआ रहता है. इसमें रोगी स्थानीय मूल का नहीं होता हैं. दूसरे चरण में स्थानीय प्रसारण (Local Transmission) होता है, जिसका अर्थ है स्वस्थ इंसान किसी बाहर से आए रोगी के संपर्क में आने से संक्रमित हो जाता है.

वहीं, तीसरे चरण में सामुदायिक प्रसारण (Community Transmission) होता है. इसमें बीमारी किस तरह फैली इसका पता नहीं चल पाता. इस चरण में रोगी ना किसी संक्रमित के संपर्क में आता है ना ही किसी प्रभावित देश की यात्रा से लौटा होता है. जबकि चौथे चरण में रोग महामारी बन जाती है और संक्रमण के कई समूह बन जाते है. चौथा चरण बहुत ज्यादा घातक होता है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या अब तक 1071 हो गई है. इसमें 942 लोग अभी संक्रमित है. जबकि देश में अभी तक इस घातक विषाणु से ग्रस्त 29 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 99 लोग इस बीमारी से निजात पा चुके हैं या इनको अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. मात्र 24 घंटों में कोविड-19 के 92 नए मामले सामने आए हैं और 4 मौते हुई हैं. अब तक देशभर में 38 हजार से अधिक लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.

Share Now

\