COVID-19: दक्षिण भारत के राज्यों के साथ कोरोना की स्थिति पर आज बैठक करेंगे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री
कोविड-19 (Photo Credits: PTI)

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) शुक्रवार को दक्षिण भारत के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक करेंगे. इस बैठक में कोरोना वायरस के हालात पर चर्चा होगी. साथ ही स्वास्थ्य मंत्री कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की रोकधाम को लेकर क्या कदम उठाए गए उसकी समीक्षा भी करेंग. यह बैठक दोपहर 2.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. COVID-19 Update: दिल्ली में महामारी की इस लहर में टीकाकरण नहीं कराने वाले सबसे अधिक प्रभावित.

बैठक में स्वास्थ्य मंत्री आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, पुडुचेरी और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति तथा वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट को फैलने से रोकने के लिए तैयारियों का जायजा लेंगे.

आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, पुडुचेरी और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों के बैठक में शामिल होने की उम्मीद है. बैठक में वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी भी शामिल होंगे.

इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री ने मंगलवार को नौ उत्तरी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ एक उच्च स्तरीय कोविड समीक्षा बैठक की थी. उन्होंने राज्यों से समय पर कोरोना टेस्टिंग, टीकाकरण कराने को कहा था.

राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को राष्ट्रीय दिशानिर्देशों के अनुरूप होम आइसोलेशन में कुशल निगरानी सुनिश्चित करने की सलाह देते हुए, मंत्री ने कहा, "यह सुनिश्चित करेगा कि होम आइसोलेशन में सक्रिय मामलों को समय पर आवश्यक चिकित्सा सहायता मिले."