Corona Vaccination: स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और उनकी पत्नी ने लगवाया कोविड-19 रोधी टीका

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन तथा उनकी पत्नी ने मंगलवार को ‘दिल्ली हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट’ में कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली. कोविड-19 टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण सोमवार, एक मार्च से शुरू हुआ.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 2 मार्च : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ( Hashvardhan) तथा उनकी पत्नी ने मंगलवार को ‘दिल्ली हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट’ (Delhi Heart and Lung Institute) में कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली. कोविड-19 टीकाकरण अभियान (Covid-19 Vaccination Campaign) का दूसरा चरण सोमवार, एक मार्च से शुरू हुआ. इसके तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और अन्य बीमारी से पीड़ित 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को टीके की पहली खुराक दी जाएगी. हर्षवर्धन की पत्नी नूतन गोयल ने पहले टीका लगवाया. उनके बाद हर्षवर्धन ने टीका लगवाया.

मंत्री ने सोमवार को 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों तथा अन्य बीमारियों से पीड़ित 45 और उससे अधिक आयु के लोगों से अपील की थी कि वे तत्काल टीका लगवायें. उन्होंने कहा था कि कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण के कारण देश में अब तक किसी की भी मौत नहीं हुई है और अपील की है कि लोग टीके को लेकर संदेह न करें. यह भी पढ़ें : टीम इंडिया के कोच Ravi Shastri ने भी लगवाई कोरोना वैक्सीन, शेयर की फोटो

हर्षवर्धन ने कहा था कि यदि टीका लेने के कुछ दिनों बाद किसी की मौत होती है, तो इसे टीकाकरण से नहीं जोड़ा जा सकता है क्योंकि ऐसे प्रत्येक मामले की वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा रही है.

Share Now

\