लखनऊ: आपने देखा और सूना भी होगा कि ट्रैफिक के नियत पालन करने को लेकर पुलिस वालें लोगों को हिदायत देते हैं. लेकिन अक्सर होता है कि वे खुद ट्रैफिक के नियम का पालन नहीं करते है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ के हजरतगंज से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां पर स्थानीय पुलिस स्टेशन के दरोगा नो पार्किंग (No Parking) में गाड़ी खड़ी कर लोगों का चालान काट रहें थे. इसी बीच वहां से हजरतगंज के सीओ (Circle Officer) गुजर रहे थे. दरोगा द्वारा कानून तोड़ने को लेकर उन्होंने दरोगा के गाड़ी का ही चालान काट दिया.
दरअसल हजरतगंज स्थित लीला चौकी इंचार्ज जिनका नाम राहुल सोनकर ( Rahul Sonkar) है. उन्होंने सहारागंज मॉल के बाहर अपनी कार खड़ी कर दूसरों की गाड़ियों का चालान करने में व्यस्त थे. इसी दौरान दरोगा को सिपाहियों ने उन्हें सूचना दी कि चौकी के बाहर आपकी कार नो पार्किंग में खड़ी थी, इस वजह से उस गाड़ी का चालान कर दिया गया है. इस सूचना के बाद दरोगा ने लोगों के चालान छोड़कर अपनी कार के पास पहुंचे. वहां देखा कि सीओ हजरतगंज गाड़ी का चालान कर रहे हैं. यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश में गुंडों की अब खैर नहीं, CM योगी का बड़ा फैसला, 23 जिलों में खुलेंगे 36 नए पुलिस स्टेशन
दरोगा के कार का चालान करने के बाद हजरतगंज के सीओ ने कहा कि जब पुलिस विभाग के ही लोग नियमों का उल्लंघन करेंगे तो आम आदमी क्या करेगा. इसलिए उन्हें दरोगा के कार का चालान काटना पड़ा