Hathras Rape Case: अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के दो डॉक्टरों को पद से हटाया गया, सीबीआई की टीम के अस्पताल दौरे के बाद हुआ ये एक्शन
यूपी के हाथरस में हुए चर्चित गैंगरेप और हत्या मामले को लेकर सूबे की सरकार शुरू से ही विपक्ष के निशाने पर रही है. इसके साथ ही जांच को लेकर लगातार उठ रहे थे जिसके चलते मामला सीबीआई को सौंपा गया है. इस हाईप्रोफाइल मामले की जांच सीबीआई अब कर रही है. इसी बीच खबर है कि अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के दो डॉक्टरों को तत्काल पद से हटा दिया गया है.
नई दिल्ली, 21 अक्टूबर. यूपी के हाथरस में हुए चर्चित गैंगरेप (Hathras Rape Case) और हत्या मामले को लेकर सूबे की योगी सरकार (Yogi Govt) शुरू से ही विपक्ष के निशाने पर रही है. इसके साथ ही जांच को लेकर लगातार उठ रहे थे जिसके चलते मामला सीबीआई (CBI) को सौंपा गया है. इस हाईप्रोफाइल मामले की जांच सीबीआई अब कर रही है. इसी बीच खबर है कि अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (JN Medical College) एंड हॉस्पिटल के दो डॉक्टरों को तत्काल पद से हटा दिया गया है. दरअसल यह एक्शन सीबीआई टीम के अस्पताल के दौरे के बाद लिया गया है.
बता दें कि इस पुरे मामले को लेकर जांच एजेंसी सीबीआई की टीम अस्पताल पहुंची थी. साथ ही अफसरों ने जेएन मेडिकल कॉलेज में जांच की थी. साथ ही सीबीआई की टीम ने मामले से जुड़े कुछ सवाल डॉक्टरों से पूछे थे. यह भी पढ़ें-Hathras Gangrape Case: उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के लिए एंटी रोमियो दस्ते फिर हुए सक्रिय, राज्य सरकार ने 'मिशन शक्ति' अभियान किया शुरू
वहीं हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टरों में से एक ने यूपी पुलिस के उस दावे का खंडन किया था कि हाथरस पीड़िता के साथ बलात्कार नहीं हुआ था. जबकि दुसरे डॉक्टर ने महिला की कुछ रिपोर्ट पर हस्ताक्षर किया था. दूसरी तरफ टर्मिनेट हुए डॉक्टरों का कहना है कि उनपर एक्शन क्यों हुआ इसे लेकर उनके पास कोई जानकारी नहीं है.