
अलीगढ़, 5 जुलाई : हाथरस में नारायण साकार हरि के सत्संग में मची भगदड़ में 121 लोगों की जान चली गई और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शुक्रवार को अलीगढ़ के पिलखाना गांव पहुंचे और पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की. एक परिजन मनोज मित्तल ने बताया कि राहुल गांधी ने घटना पर दुख जताते हुए पीड़ितों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है. साथ ही मुआवजा बढ़ाने की भी बात कही है.
मृतका के परिवार की सदस्य ज्योति ने बताया कि राहुल गांधी ने मदद करने की बात कही है. उन्होंने कहा, ''पहले हमारे पिता चल बसे, और अब हमारी मां इस घटना का शिकार हो गई. हम उन्हें ऐसे सत्संग मे जाने के लिए मना करते थे, लेकिन उन्होंने हमारी बात नहीं मानी. मैं अपनी मां को सही ढंग से देख भी नहीं पाई.'' यह भी पढ़ें : Thane Shocker: ठाणे जिले में नौ वर्षीय बच्ची से बलात्कार और उसकी हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
परिजनों ने राहुल गांधी से न्याय की मांग की है. घटना से गुस्साए एक परिजन ने कहा, ''घटनाएं खत्म नहीं होगी, इस तरह से लाशें बिछती रहे�
BREAKING: सिद्धू मूसेवाला के घर फिर गूंजी किलकारी, मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म, देखें पहली तस्वीर