लोकसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का मुकाबला हरियाणा (Haryana) और तमिलनाडु (Tamilnadu) में विधानसभा उपचुनाव में होगा. चुनाव आयोग ने सोमवार को हरियाणा की जींद (Jind) और तमिलनाडु की तिरुवरुर (Thiruvarur) विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराने की घोषणा की. इन दोनों सीटों पर 28 जनवरी को मतदान होंगे. तिरुवरुर सीट से विधायक द्रमुक के. एम. करुणानिधि और जींद से इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के विधायक हरीचंद मिड्ढा (Hari Chand Middha) के निधन के कारण यह दोनों सीट खाली हुई थीं.
आयोग द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, दोनों सीटों पर चुनाव की अधिसूचना तीन जनवरी को जारी होगी. वहीं, 10 जनवरी तक नामांकन पत्र दायर किए जा सकेंगे. नामांकन पत्रों की जांच 11 जनवरी को की जाएगी. यह भी पढ़ें- रजनीकांत, कमल हासन के बाद अब इस सुपरस्टार ने भी की राजनीति में एंट्री, लड़ेंगे 2019 का लोकसभा चुनाव, बीजेपी को हो सकता है नुकसान
केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेन्द्र सिंह ने जींद विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर पिछले सप्ताह पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारियों में जुट जाने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि कोई भी चुनाव कार्यकर्ताओं के दम पर ही जीता जाता है और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में इस चुनाव के प्रति खासा उत्साह है.
वहीं, ‘जननायक जनता पार्टी’ का गठन करने वाले सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनकी पार्टी जींद विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है और इस चुनाव से पार्टी अपने विजयी अभियान का आगाज करेगी.
एजेंसी इनपुट