रजनीकांत, कमल हासन के बाद अब इस सुपरस्टार ने भी की राजनीति में एंट्री, लड़ेंगे 2019 का लोकसभा चुनाव, बीजेपी को हो सकता है नुकसान
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

नए साल के मौके पर अभिनेता प्रकाश राज (Prakash Raj) ने ऐलान किया है कि वे 2019 का लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) लड़ेंगे. हालांकि यह साफ नहीं हो सका है कि वह किस राज्य के किस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे लेकिन उन्होंने कहा है कि वे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अगला लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. प्रकाश राज ने ट्वीट करते हुए कहा कि सभी को हैप्पी न्यू ईयर... एक नई शुरुआत. ज्यादा जिम्मेदारी और आपके समर्थन के साथ मैं निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अगला लोकसभा चुनाव लड़ूंगा. संसदीय क्षेत्र के बारे में जल्द ही बताऊंगा. अबकी बार जनता की सरकार. #citizensvoice संसद में भी  #justasking.'

बता दें कि प्रकाश राज केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार हमला करते रहे हैं और उन्होंने अब राजनीति में आने का ऐलान कर दिया है. प्रकाश राज दक्षिण भारतीय सिनेमा के बडे़ अभिनेताओं में से एक हैं. उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. प्रकाश राज ने इस साल सितंबर महीने में भारत में प्रेस की स्वतंत्रता की ‘‘बिगड़ती’’ स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की थी और कहा था कि वह चिंतित है कि कैसे मीडिया को ‘‘संगठित तरीके से देश में खरीदा जा रहा है. यह भी पढ़ें- नए साल पर सरकार का तोहफा: GST दर घटने से आज से सस्ती हो जाएंगी सिनेमा टिकट और टेलीविजन जैसी 23 चीजें

प्रकाश राज ने ‘‘पत्रकारों पर हमले के खिलाफ राष्ट्रीय सम्मेलन’’ में दावा किया था कि उन्होंने खुद देखा है कि जब वह अधिकारियों के खिलाफ बोलते हैं तो यह मीडिया में प्रकाशित नहीं किया जाता है. सरकार के मुखर आलोचक रहे अभिनेता राज ने कहा था कि जो चीज मुझे सबसे ज्यादा चिंतित करती है वह तरीका है जिसमें मीडिया संगठित तरीके से खरीदा जा रहा है. लोगों को किसी से नफरत करने के लिए कैसे खरीदा जाता है. उन्होंने कहा था कि ऐसे कई उदाहरण हैं जब मैंने संवाददाता सम्मेलन बुलाया और मीडिया उसमें आया लेकिन उसके बारे में कुछ नहीं लिखा.