हरियाणा में सेना का फाइटर जेट जगुआर क्रैश, पायलट ने पैराशूट से कूदकर बचाई जान
हरियाणा के पंचकूला जिले के मोरनी के पास स्थित बालदवाला गांव में उस समय अफरातफरी मच गई जब भारतीय वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट अचानक क्रैश हो गया. यह दुर्घटना इतनी भयानक थी कि विमान के टुकड़े कई किलोमीटर तक बिखर गए.
हरियाणा के पंचकूला जिले के मोरनी के पास स्थित बालदवाला गांव में उस समय अफरातफरी मच गई जब भारतीय वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट अचानक क्रैश हो गया. यह दुर्घटना इतनी भयानक थी कि विमान के टुकड़े कई किलोमीटर तक बिखर गए. विमान के गिरने से पहले पायलट ने पैराशूट के जरिए छलांग लगा दी, जिससे पायलट की जान बच गई. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची, वहीं वायुसेना ने इस दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं.
भारतीय वायुसेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान जारी कर बताया कि "तकनीकी खराबी के कारण जगुआर विमान क्रैश हुआ है." वायुसेना ने इस घटना की गहन जांच के आदेश दिए हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह दुर्घटना किस कारण हुई और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.
सेना का फाइटर जेट जगुआर क्रैश
पायलट सुरक्षित, बड़ा हादसा टला
ग्रामीणों के मुताबिक, जेट के पायलट ने साहस और सूझबूझ दिखाते हुए पैराशूट की मदद से खुद को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. बताया जा रहा है कि विमान अंबाला एयरबेस से नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण हादसे का शिकार हो गया. पायलट ने आखिरी समय में विमान को आबादी से दूर ले जाकर बड़ा हादसा होने से टाल दिया.
हादसे की भयावह तस्वीरें
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान के टुकड़े बहुत दूर तक फैल गए थे, और तेज धमाके के साथ पूरा इलाका हिल गया था. इस हादसे के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल बन गया. राहत की बात यह रही कि गांव या आसपास के क्षेत्र में कोई जनहानि नहीं हुई.