चंडीगढ़: हरियाणा सरकार में तैनात 28 वर्षीय महिला आईएएस अधिकारी ने अपने वरिष्ठ अफसर पर यौन उत्पीड़न का सनसनीखेज आरोप लगाया है. इस पुरे मामले गाजियाबाद में महिला अधिकारी ने पर पत्रकारों से बातचीत कर बताया कि वरिष्ठ अधिकारी द्वारा छह जून को कंप्यूटर कार्य के बहाने अपने दफ्तर में बुलाया गया और फाइलों के नोटिंग आदि के बहाने करीब दो घंटे रोककर शोषण किया। दूसरी तरफ अतिरिक्त मुख्य सचिव ने महिला अधिकारी द्वारा लगाए गए आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि महिला अफसर को सलाह दी गई थी कि अन्य अधिकारियों द्वारा जरूरी मंजूरी हासिल कर चुकी फाइलों में गलतियां नहीं निकालें. यह पूरा मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है.
जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय महिला आईएएस हरियाणा पशुपालन विभाग में तैनात हैं. महिला आईएएस अधिकारी ने रविवार शाम करीब पांच बजे गाजियाबाद के नेहरूनगर तृतीय में अपने भाई के आवास पर पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि वह 9 मई 2018 से वह हरियाणा सरकार के पशुपालन विभाग में चंडीगढ़ में तैनात हैं.
महिला अधिकारी ने कहा कि कंप्यूटर कार्य के साथ कुछ फाइलों पर नोटिंग के बारे में अनावश्यक डांटा और घंटों बैठाकर शोषण किया. महिला आईएएस ने फेसबुक पर भी उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए पोस्ट डाला।
इस पुरे मामले पर वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जब उनकी नियुक्ति उनके अध्यक्षता वाले महकमे में हुई तो उन्होंने महिला अधिकारी की हर तरह से मदद करने की कोशिश की. उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने हमेशा यह सुनिश्चित करने की कोशिश की जब वह मेरे कार्यालय में हो तो कोई अन्य भी वहां मौजूद रहे. मुझे नहीं लगता कि वह कुछ मिनटों के सिवाए मेरे कार्यालय में कभी अकेली रही हों.