Haryana Violence: हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 6, अब तक 116 गिरफ्तार; दिल्ली से यूपी, राजस्थान तक अलर्ट

हरियाणा के मेवात-नूंह में सोमवार को शुरू हुई हिंसा गुरुग्राम तक पहुंच गई. इस सांप्रदायिक हिंसा में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है. वहीं अब तक अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Haryana Violence | Image: PTI

नई दिल्ली: हरियाणा के मेवात-नूंह में सोमवार को शुरू हुई हिंसा गुरुग्राम तक पहुंच गई. इस सांप्रदायिक हिंसा में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है. वहीं अब तक अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. नूंह हिंसा पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल (Manohar Lal) ने बताया, 'घटना में दो होम गार्ड और चार नागरिकों सहित छह लोगों की मौत हो गई है. अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनकी रिमांड ली जा रही है. दोषी पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. हम जनता की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. राज्य में स्थिति सामान्य है." सीएम ने जनता से शांति, अमन और भाईचारा बनाए रखने की अपील की. Gurugram Violence: नूंह से गुरुग्राम तक हिंसा की आग.

नूंह हिंसा की आग दिल्ली से सटे गुरुग्राम तक फैल गई. यहां बीती रात एक मस्जिद के इमाम की हत्या कर दी गई. इसके अलावा एक भोजनालय को आग लगा दी गई और दुकानों में तोड़फोड़ की गई. तनाव को देखते हुए हरियाणा के कुछ जिलों में हिंसा के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है. इस बीच हिंदू संगठन बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद हरियाणा में हिंसा के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में प्रदर्शन कर रहे हैं.

दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा: सीएम 

राज्य में हुई हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत हुई. इनमें से दो होमगार्ड जबकि 4 आम नागरिक हैं. हिंसा को लेकर 44 FIR दर्ज की गई हैं. जबकि 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हिंसा पर काबू पाने के लिए अर्धसैनिक बलों की 20 टुकड़ियों को तैनात किया गया है. फिलहाल स्थिति काबू में बताई जा रही है. नूंह, पलवल, मानेसर, सोहाना और पटौदी में इंटरनेट बंद कर है.

दिल्ली से लेकर यूपी, राजस्थान तक अलर्ट

नूंह हिंसा की आग गुरुग्राम तक फैलने के बाद राजधानी में भी चौकसी बढ़ा दी गई है. कई स्थानों पर पुलिस को तैनात किया गया है. दिल्ली पुलिस ने कहा, ‘‘दिल्ली से सटे हरियाणा के कुछ जिलों में हिंसा के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं और आवश्यक स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल को भी तैनात किया गया है.’’ दिल्ली पुलिस ने कहा, ‘‘दिल्ली की सुरक्षा तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के किसी भी प्रयास से सख्ती से निपटा जाएगा.’’

हरियाणा में हिंसा को देखते हुए यूपी के 11 जिलों मे अलर्ट है. राजस्थान मे भरतपुर के बाद अब अलवर में धारा 144 लागू कर दी गई है. हरियाणा से सटे सीमावर्ती इलाकों में यूपी और राजस्थान पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है.

हिंसा की होगी विस्तृत जांच

नूंह में हुई झड़प पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का कहना है, "नूंह में स्थिति नियंत्रण में है...करीब 44 एफआईआर दर्ज की गई हैं. अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके पीछे एक साजिश है. जिस तरह से पत्थर, हथियार और गोलियां मिलीं, ऐसा लगता है कि इसके पीछे कोई मास्टरमाइंड है. हम विस्तृत जांच करेंगे और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे."

Share Now

संबंधित खबरें

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम दिल्ली कैपिटल्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या मुंबई इंडियंस के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Streaming: कितने बजे शुरू होगा मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला? जानें कहां, कहां और कैसे लाइव देख सकेंगे मुकाबला

US H-1B Visa Fee Hike: अमेरिका ने बढ़ाई H-1B वीजा प्रीमियम प्रोसेसिंग फीस; जानें नए रेट्स और कब से लागू होंगे नियम

\