नई दिल्ली: नूंह हिंसा (Nuh Violence) के बाद पूरे हरियाणा में तनाव की स्थिति बनी हुई है. सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की गई है और हिंसा में शामिल उपद्रवियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है. इस बीच हिंसा की आग आईटी सिटी गुरुग्राम पहुंच गई है और उपद्रवियों ने मंगलवार शाम को कई दुकानों के अलावा रेस्टोरेंट को आग (Fire in Gurugram) के हवाले कर दिया. गुरुग्राम के अलावा पलवल और रेवाड़ी में भी तोड़फोड़ और आगजनी की गई है. मंगलवार रात को गुरुग्राम में ताजा हिंसा के बाद दिल्ली में भी चौकसी बढ़ा दी गई है. Nuh Violence: हरियाणा के मंत्री को सांप्रदायिक झड़पों के पीछे साजिश का संदेह.
हरियाणा में जो नूंह से शुरू हुई और फिर गुरुग्राम तक फैल गई. हिंसा की घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो चुकी है कई लोग घायल हैं. नूंह में होम गार्ड के दो जवानों सहित चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए, जहां भीड़ ने विश्व हिंदू परिषद के जुलूस को रोकने की कोशिश की थी, जबकि गुरुग्राम में एक मस्जिद में एक नायब इमाम की हत्या कर दी गई.
दिल्ली में अलर्ट
नूंह-गुरुग्राम के हालात को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने राजधानी में अलर्ट बढ़ा दिया है. दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में पैट्रोलिंग की. सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि हरियाणा से सटे उत्तर प्रदेश के इलाकों और संवेदशनशील जिलों में भी पुलिस अलर्ट पर है.
मथुरा में भी बढ़ाई गई सुरक्षा
हरियाणा के नूंह में भड़की हिंसा के बाद मथुरा जिले के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आगरा परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) दीपक कुमार ने बताया, ‘‘चूंकि हरियाणा का मेवात इलाका मथुरा के कोसी, बरसाना और गोवर्धन पुलिस थाना क्षेत्रों के इलाकों से सटा हुआ है, इसलिए इन तीनों थानों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जा रही है.’’ हरियाणा के सीमावर्ती इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि पल पल की स्थिति पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.