Nisha Dahiya Murder Case: हरियाणा में महिला पहलवान और उनके भाई की हत्या में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार द्वारका इलाके से दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में फरार मुख्य आरोपी कोच पवन व अन्य साथी सचिन को पुलिस ने गिरफ्तार किया, वहीं पुलिस ने आरोपी के पास से लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद किया है. वहीं इस घटना में आरोपी सचिन पर पहले से भी मुकदमे दर्ज हैं. यह भी पढ़े: Nisha Dahiya: ‘हत्या की खबरों’ के एक दिन बाद निशा दहिया ने राष्ट्रीय कुश्ती में फ्रीस्टाइल में जीता स्वर्ण पदक
दरअसल हरियाणा के सोनीपत जिले के हलालपुर गांव में कोच और उनके साथियों ने निशा दहिया (Nisha Dahiya) और उनके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं दहिया की मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार, वारदात के दौरान पांच से छह गोलियां चलीं। घटना के बाद निशा दहिया का शव एकेडमी के गेट पर मिला वहीं उनके भाई का शव थोड़ा दूर जाकर मिला था.
इसके अलावा दोनों आरिपितों की गिरफ्तारी पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस जल्द ही आरोपियों को रोहिणी कोर्ट में पेश करेगी. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.