Haryana Shocker: संपत्ति हड़पने के लिए हत्यारन बनी बहू, सास पर चाकू से हमला कर की हत्या

हरियाणा के भिवानी जिले से रोंगटे खड़े कर देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक बहू ने सास से उसकी संपत्ति हड़पने के लिए उसनेअपने बच्चों, भाई और पिता के साथ मिलकर अपनी 73 साल की वृद्ध को चाकू मार-मार कर हत्या कर दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

Haryana Shocker: हरियाणा के भिवानी (Bhiwani) जिले से रोंगटे खड़े कर देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक बहू (Daughter-in-law) ने सास (Mother-in-law) से उसकी संपत्ति (Property) हड़पने के लिए उसनेअपने बच्चों, भाई और पिता के साथ मिलकर अपनी 73 साल की वृद्ध को चाकू मार-मार कर हत्या कर दी. पुलिस के जांच में अब तक जो बात सामने आई है. उसके अनुसार हत्या का कारण बुजुर्ग महिला का मकान व प्लॉट हड़पना बताया जा रहा है मामला भिवानी के भारत नगर की आरा वाली गली की है, जहां बहू ने इस वारदात को अंजाम अपने तीन बच्चों, पिता व भाई के साथ मिलकर दिया.

इस वारदात को लेकर हैरानी की बात ये है कि बुजुर्ग महिला की निर्मम हत्या उसके इकलौते बेटे की आंखों के सामने की गई. हालांकि वह अपनी मां की जान बचाना चाहा, लेकिन उसके साले व बच्चों ने उसे पकड़ लिया और उसकी पत्नी अपने पिता के साथ चाकू एक के बाद एक चाकू से कई वार कर उसे मौत के घात उतार दिया. मृतक महिला का नाम संतरा  देवी है. वह पूर्व सैनिक की विधवा पत्नी थी. यह भी पढ़े: सास को जहर देने की कोशिश करने वाली महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश

वृद्ध महिला की हत्या को लेकर उसके बेटे जीतेन्द्र ने बताया कि उसकी पत्नी किरण ने अपने भाई विवेक व पिता राजसिंह को बुलाया था. साथ में उसकी 19 व 17 साल की दो बेटियां और 16 साल का बेटा था. जीतेन्द्र के अनुसार उसकी पत्नी उसके मकान व प्लॉट उसके जीते जी हड़पना चाहते थे. लेकिन उनकी मां देने को लेकर राजी नहीं थी. इसी लालच में उसकी पत्नी किरण ने उसकी मां की हत्या कर दी.

मामले की जांच कर रहे औद्योगिक क्षेत्र थाना के एसएचओ (Industrial Area Police Station) रणबीर सिंह शेखावत (Ranbir Singh Shekhawat) ने बताया कि वृद्ध महिला हत्या को लेकर उसके बेटे की शिकायत पर उसकी पत्नी किरण, साले विवेक, ससुर राजसिंह व तीन बच्चों के ख़िलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. मामले में जांच जारी हैं.

Share Now

\