Haryana Roadways Bus Accident: हरियाणा के पंचकूला में बड़ा हादसा, रोडवेज की बस पलटने से 40 स्कूली बच्चे जख्मी- VIDEO
हरियाणा के पंचकूला के पिंजौर में बड़ा हादसा हुआ है. यहां तेज रफ़्तार से जा रही एक रोडवेज बस के पलटने से करीब 40 स्कूली छात्र जख्मी हो गए. हादसे के बाद घायल छात्रों को पिंजौर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Haryana Roadways Bus Accident: हरियाणा के पंचकूला के पिंजौर में बड़ा हादसा हुआ है. यहां तेज रफ़्तार से जा रही एक रोडवेज बस के पलटने से करीब 40 स्कूली छात्र जख्मी हो गए. हादसे के बाद घायल छात्रों को पिंजौर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर छात्रों का इलाज जारी है. हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया, जबकि हादसे में कंडक्टर भी घायल हु है. उसका भी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
हादसा कैसे हुआ इसको लेकर फिलहाल जांच जारी है. हालांकि अब तक की जांच में पता चला है कि ड्राइवर बस को तेज रफ़्तार से चला रहा था. जिससे ड्राइवर ने बस से अपना संतुलन खो दिया और यह हादसा हो गया. यह भी पढ़े: Haryana Bus Accident: हरियाणा के अंबाला में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-बस की टक्कर में 7 लोगों की मौत, कई जख्मी- Video
पंचकूला में बस पलटी:
दरअसल, ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी स्कूलों के बच्चे रोडवेज की बसों में सवार होकर जाते हैं. यही कारण है कि बस में आज जब सुबह ये छात्र सवार होकर स्कूल जा रहे थे. इस बीच बस की स्पीड तेज होने की वजह एक मोड पर चालक ने बस को कंट्रोल नहीं कर सका और बस पलट गई.
हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर निलंबित
ताजा जानकारी के अनुसार हादसे के बाद हरियाणा रोडवेज ने मामले में कार्रवाई करते हुए बस के ड्राइवर और कंडक्टर को निलंबित कर दिया है.