दूरदर्शन के पत्रकार राजेश शर्मा का नहर में मिला शव, 4 दिन से थे लापता
हरियाणा से चार दिन से लापता दूरदर्शन के पत्रकार राजेश शर्मा का शव शनिवार को एक नहर से बरामद किया गया है. फिलहाल उनके मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामलें की हर एंगल से जांच कर रही है.
चंडीगढ़: हरियाणा (Haryana) से चार दिन से लापता दूरदर्शन (Doordarshan) के पत्रकार (Journalist) राजेश शर्मा (Rajesh Sharma) का शव शनिवार को एक नहर से बरामद किया गया है. फिलहाल उनके मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामलें की हर एंगल से जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि राजेश शर्मा लापता होने से पहले काफी तनाव में चल रहे थे.
मिली जानकारी के मुताबिक अंबाला (Ambala) शहर में रहने वाले पत्रकार राजेश शर्मा छह अगस्त से लापता थे. उनकी पत्नी ने इस संबंध में अंबाला पुलिस में शिकायत दर्ज करावायाथा. पुलिस ने कहा कि शर्मा लापता होने से पहले घर में अपना मोबाइल फोन और कार छोड़कर गए थे. वह पिछले कुछ दिनों से तनाव में थे.
यह भी पढ़े- पत्रकार की मौत के मामले में आईएएस अधिकारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
पुलिस ने कहा कि पत्रकार का शव शनिवार को हरियाणा के अंबाला शहर के पास ढेला माजरा गांव के नरवाना शाखा नहर में मिला है. शव को नहर से गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया. मृतक की पहचान दूरदर्शन (हिसार) के रिपोर्टर राजेश शर्मा के रूप में हो गई है. मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है.