Haryana Mass Suicide: सूदखोरों से परेशान होकर फरीदाबाद में एक ही परिवार के 6 लोगों ने की ख़ुदकुशी की कोशिश, एक की मौत, 5 की हालत गंभीर

हरियाणा के फरीदाबाद से एक ही परिवार के 6 लोगों के ख़ुदकुशी की कोशिश करने का मामला सामने आया है. जिसके में घर के मुख्य सदस्यस श्याम गोयल की मौत हो गई है. वहीं पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

(Photo : X)

Haryana Mass Suicide: हरियाणा के फरीदाबाद से एक ही परिवार के 6 लोगों के ख़ुदकुशी की कोशिश करने का मामला सामने आया है. जिसमें  घर के मुख्य सदस्यस श्याम गोयल की मौत हो गई है. वहीं पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर लोगों का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार सूदखोरों से परेशान था. जिससे उनकी तरफ से ऐसा कदम उठाया गया. वहीं सूदखोरों से पेशान होकर पीड़ित परिवार द्वारा उठाये गए इस कदम के बाद हड़कंप मचा हुआ है. यह भी पढ़े: Rohit Vemula Suicide Case: रोहित वेमुला की आत्महत्या के मामले में और जांच करेगी तेलंगाना पुलिस

पीड़ित परिवार फरीदाबाद  के सेक्टर-37 स्थित एक मकान में लहूलुहान हालत में में शुक्रवार  को मिला. पीड़ित परिवार देसी घी का कारोबार करता जो दिल्ली का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार  कारोबारी का परिवार लोन ले रहा था. जिसे भर नहीं पाने पर लोन रिकवरी वाले अक्सर परेशान करते थे. परेशान होकर यह परिवार अपने हाथों की नाश को काट ली. इसकी सूचना  किसी तरह से आस-पास के पड़ोसियों को मिली. जिसके बाद इसक  सूचना  पुलिस को देने के बाद लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. जहां पर परिवार के 6 लोगों में एक को डॉक्टरोंने मृत घोषित कर दिया.

स्थानीय पुलिस के अनुसार पीड़ित के घर से एक डायरी बरामद की गई है. शुरूआती जांच से लगता है या परिवार कर्ज के लोन से परेशान था. जिसे लोन भरने को लेकर परेशान किया जा रहा था. इसलिए पीड़ित परिवार ने यह कदम उठाया.

 

 

Share Now

\