हरियाणा के फरीदाबाद (Faridabad) में निकिता तोमर की हत्या (Nikita Tomar murder) के आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर लोग एक बार फिर से सड़को पर उतर गए. बल्लभगढ़ में स्थानीय लोगों ने निकिता की हत्या के बाद न्याय दिलाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग 2 को जाम कर दिया. इस दौरान हाइवे पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. सभी आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग कर रहे थे. बता दें कि इससे पहले निकिता की हत्या को लेकर रविवार को बल्लभगढ़ में 36 समुदायों के लोगों द्वारा एक 'महापंचायत' बुलाई गई थी. जिसके बाद भीड़ सड़क पर उतर गई.
वहीं, पुलिस को उग्र हुई भीड़ को हटाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. उसके बाद जाकर हाईवे क्लियर हुआ. इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का निकिता मर्डर केस को लेकर एक बयान आया है. खट्टर ने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. ये विषय लव जिहाद के साथ जोड़कर देखा जा रहा है. हम इसे केंद्र और राज्य स्तर पर बहुत गंभीरता से ले रहे हैं. इस प्रकार की घटनाएं दोबारा न हों ये हमारी पूरी कोशिश है.
ANI का ट्वीट:-
Haryana: Locals in Ballabhgarh today blocked National Highway 2, demanding justice for the 21-year-old woman who was murdered on October 26
A 'mahapanchayat' was called by people of 36 communities in Ballabhgarh today over the murder of the woman. pic.twitter.com/ydjrxAEXP0
— ANI (@ANI) November 1, 2020
बता दें कि निकिता तोमर हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसिफ और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब हो कि निकिता जब सोमवार शाम चार बजे यह घटना उस वक्त हुई थी, जब पीड़िता निकिता तोमर परीक्षा के बाद अग्रवाल कॉलेज से वापस आ रही थी. उसी दौरान तौसिफ और रेहान इन दो लोगों ने पीड़िता का अपहरण करने की कोशिश की, जब उसने विरोध किया तो एक आरोपी ने रिवॉल्वर से उसपर फायरिंग कर दी. जिसमें निकिता की मौत हो गई.