Law Against ‘love jihad’: यूपी के बाद हरियाणा में भी 'लव जिहाद' के खिलाफ कानून बनाने पर विचार, स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा- इस अपराध को रोका जाना चाहिए

लव जिहाद' को लेकर कानून बनाने पर हरियाणा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा- इससे अपराध कम होगा

हरियाणा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता (Photo Credits ANI)

चंडीग: उत्तर प्रदेश में चुनावी सभा को आयोजित के सभा के दौरान सीएम योगी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के एक फैसले का उदाहरण देते हुए कहा कि ‘लव जिहाद’ को लेकर कानून बनान चाहिए. कोर्ट की तरफ से कहा गया था कि महज शादी के लिए धर्म परिवर्तन वैध नहीं है. सीएम योगी कोर्ट के इस बात का हवाला देते हुए राज्य  में ‘लव जिहाद’ (Love Jihad) के खिलाफ कानून बनाने की बात कही. सीएम योगी के बाद दूसरे अन्य राज्य हरियाणा (Haryana) में भी ‘लव जिहाद’ के खिलाफ कानून बनाए जाने के बारे में विचार किया जा रहा है. एक दिन पहले रविवार को हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Home Minister Anil Vij) ने ट्वीट कर कानून बनाने के बात कही.

वहीं लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने को लेकर हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता (Gian Chand Gupta) ने भी इस बात की वकालत की हैं. उन्होंने अपने बयान में कहा कि लव जिहाद के नाम पर लड़कियों का शोषण किया जा रहा है. शादी के नाम पर इनका धर्म परिवर्तन किया जा रहा है. इलसिए लव जिहाद के खिलाफा कानून बनाकर इसे रोकने की जरूरत है. यह भी पढ़े: यूपी के बाद हरियाणा में भी बनेगा ‘लव जिहाद’ के खिलाफ कानून, गृह मंत्री अनिल विज ने कहा- चल रहा है विचार

उत्तर प्रदेश के और हरियाणा के साथ ही मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कहा कि हम मध्य प्रदेश में भी लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने पर विचार कर रहे हैं. लव जिहाद फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे. किसी को इस अपराध के लिए बख्शा नहीं जाएगा. लव जिहाद को लेकर विश्व हिंदू परिषद का भी मांग है कि इसके खिलाफ कानून बनान चाहिए. ताकि देश में शादी के नाम पर धर्म परिवर्तन को रोका जा सके.

Share Now

\