प्रदुषण का कहर: गुरुग्राम और फरीदाबाद में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 5 नवंबर तक रहेंगे बंद
देश की राजधानी दिल्ली में प्रदुषण का कहर लगातार जारी है. इसके चलते गंभीर स्थिति पैदा हो गयी है. इसी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों के सभी स्कूलों में चार और पांच नवंबर को छुट्टी देने का ऐलान किया है. सूबे के प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी. प्रवक्ता ने अनुसार इन दो जिलों में वायु प्रदूषण के कारण चार और पांच नवंबर को सभी स्कूल बंद रहेंगे.
चंडीगढ़. देश की राजधानी दिल्ली में प्रदुषण का कहर लगातार जारी है. इसके चलते गंभीर स्थिति पैदा हो गयी है. इसी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम (Gurugram) और फरीदाबाद (Faridabad) जिलों के सभी स्कूलों में चार और पांच नवंबर को छुट्टी देने का ऐलान किया है. सूबे के प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी. प्रवक्ता ने अनुसार इन दो जिलों में वायु प्रदूषण के कारण चार और पांच नवंबर को सभी स्कूल बंद रहेंगे. इसके साथ ही सिरसा जिले में छह नवंबर तक स्कूलों में कक्षाओं का समय बदल कर सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक कर दिया गया है. इसके साथ ही दोनों जिलों में सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रखने का निर्देश दिया गया है.
उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार ने एनसीआर के अन्य जिलों के उपायुक्तों को अपने क्षेत्रों में प्रदूषण स्तर पर नजर रखने और इसके अनुरूप 12 वीं तक के स्कूलों को बंद करने या स्कूल का समय बदलने के लिए उचित कदम उठाने को कहा है. यह भी पढ़े-प्रदूषण को रोकने के लिए यूपी के मंत्री सुनील भराला का अजीब तर्क, कहा-सरकार कराए यज्ञ, भगवान इंद्र कर देंगे सब ठीक
एएनआई का ट्वीट-
बता दें कि दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को सभी स्कूलों को पांच नवंबर तक बंद करने का फैसला लिया था. सुप्रीम कोर्ट की ओर से अधिकृत पैनल द्वारा प्रदूषण बढ़ने के मद्देनजर दिल्ली-एनसीआर में जन स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किए जाने के बाद केजरीवाल सरकार ने यह निर्णय लिया है.
गौर हो कि देश की राजधानी दिल्ली से सटे यूपी के जिलों में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक लेवल पर है. इसके चलते नोएडा में भी दो दिन के लिए सभी स्कूल बंद करने का निर्देश दिया गया है.
(भाषा इनपुट के साथ)