प्रदूषण को रोकने के लिए यूपी के मंत्री सुनील भराला का अजीब तर्क, कहा-सरकार कराए यज्ञ, भगवान इंद्र कर देंगे सब ठीक 
यूपी सरकार के मंत्री सुनील भराला (Photo Credits-ANI Twitter)

लखनऊ. राजधानी दिल्ली सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में प्रदुषण (Pollution) खतरनाक लेवल पर पहुंच गया है. जिससे यहां रहने वाले लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. प्रदुषण को लेकर लगातार सभी सरकार को घेर रहे हैं. इसी बीच यूपी के योगी सरकार (Yogi Govt) में मंत्री सुनील भराला (UP Minister Sunil Bharala) ने एक अजीबोगरीब बयान देकर राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी है. इस पुरे बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर फिलहाल वायरल हो रहा है. जिसे बड़ी संख्या में लोग शेयर कर रहे है. इसके साथ ही राजधानी दिल्ली (Delhi) में वायु प्रदूषण बढ़ने की वजह से कम विजिबिलिटी के चलते एयरपोर्ट (Airport) से 32 फ्लाइट डायवर्ट की गई हैं.

सुनील भराला (Sunil Bharala) ने कहा कि प्रदुषण (Pollution) को अगर कम करना है तो सरकार को यज्ञ कराना चाहिए. जिससे भगवान इंद्र खुश होंगे और बारिश करवाएंगे. इसके साथ ही हमारे यहां लंबे समय से यज्ञ करवाने का रिवाज रहा है. इसलिए सरकार ऐसा करके भगवान इंद्र को मना सकती है.

सुनील भराला ने कहा-सरकार कराए यज्ञ, भगवान इंद्र कर देंगे सब ठीक 

योगी के मंत्री ने आगे कहा कि किसान हमेशा पराली जलाते है. यह एक सामान्य प्रक्रिया है. साथ ही इसकी बार-बार आलोचना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. जानकारी के लिए बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार प्रदूषण का स्तर 1000 को पार कर गया है.