चंडीगढ़, 29 अप्रैल : हरियाणा (Haryana) में बुधवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 95 कोविड मरीजों की मौत हो गयी जिसके बाद प्रदेश में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,021 पर पहुंच गयी. वहीं संक्रमण के 12,444 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,60,198 हो गयी.
मंगलवार को राज्य में 84 कोविड मरीजों की मौत हो गयी थी और 11,931 मामले नए मामले सामने आए थे. यह भी पढ़ें :केरल: मलप्पुरम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और यूडीएफ उम्मीदवार वीवी प्रकाश का दिल का दौरा पड़ने से निधन
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दैनिक बुलेटिन के अनुसार राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 88,860 है. इसके अनुसार अब तक 3,67,317 लोग स्वस्थ हुए हैं और राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 79.82 है.