कोरोना संकट काल में आम आदमी से लेकर खास तक सभी परेशान है. इसी बीच त्योहारों का सीजन भी शुरू हो गया है. इसी कड़ी में हरियाणा की खट्टर सरकार ने दिवाली के मौके पर सरकारी कर्मचारियों को फेस्टिवल एडवांस देने का ऐलान किया है. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा (Haryana Government) की सरकार ने ग्रुप-सी के लिए 18,000 रुपये और ग्रुप-डी के लिए 12,000 रुपये का एडवांस (Festival Advance) देने का फैसला किया है. ग्रुप-सी और ग्रुप-डी के कर्मचारियों को यह फेस्टिवल एडवांस दिवाली त्योहार के उपलक्ष में दिया जाएगा.
बता दें सरकारी जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस आशय के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. हरियाणा सरकार की तरफ से कहा गया है कि इस अग्रिम राशि का भुगतान नवंबर, 2020 के पहले सप्ताह में किया जाएगा. हरियाणा सरकार के इस फैसले का फायदा ग्रुप-सी और ग्रुप-डी के 2,29,631 नियमित कर्मचारियों को 386.40 करोड़ रुपये काहोगा. अग्रिम राशि ब्याज मुक्त होगी और अधिकतम 12 किस्तों में वसूल की जाएगी.
ANI का ट्वीट:-
Haryana Government has decided to give festival advance of Rs 18,000 to Group-C and Rs 12,000 to Group-D regular employees of the State Government: State Government
— ANI (@ANI) October 28, 2020
गौरतलब हो कि इससे पहले केंद्र सरकार ने भी स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम (Special Festival Advance Scheme) लेकर आई है. भारत सरकार ने एडवांस स्कीम में 10,000 रुपये का प्रावधान किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने जानकारी देते हुए बताया था कि त्योहारों के लिए दिया जा रहा यह एडवांस प्री लोडेड (Pre Loaded) होगा.