नई दिल्ली: देश की राजधानी नई दिल्ली (New Delhi) से सटे फरीदाबाद (Faridabad) में आज एक महिला ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए अपनी ननद के साथ-साथ 1 साल के मासूम बच्चे और 5 साल की बच्ची को जिंदा जला दिया. इस हैवानियत भरी घटना में महिला की ननद और एक साल के बच्चे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वहीं 5 साल की बच्ची अस्पताल में मौत और जिंदगी से जूझ रही है.
बता दें कि 5 साल की मासूम बच्ची को गंभीर रूप से जलने के कारण फरीदाबाद के सिविल अस्पताल से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- जयपुर: सवाई मानसिंह अस्पताल में लगी भीषण आग, मरीज की हुई मौत
महिला ने पुलिस से पूछताछ के दौरान अपनी जुर्म को स्वीकार कर लिया है. इससे पहले स्थानीय लोगों के अनुसार जब उन्होंने देर रात शोर-शराबे की आवाज सुनी तो उन्होंने 100 नंबर पर कॉल करके पुलिस को बुलाया. पुलिस के आने के बाद किसी तरह आग पर काबु पाया गया, लेकिन तब तक महिला की ननद और उसके 1 वर्षीय बच्चे की घर के अंदर ही जलने की वजह से मौत हो चुकी थी. वहीं दूसरी बच्ची बहुत बुरे तरीके से झुलस चुकी थी.