Haryana Elections Results 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. शुरूआती रुझान में अब तक कांग्रेस सबस यागे चल रही थी. लेकिन हरियाणा में वोटों की गिनती के बीच गेम पलट गया है. चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबित भारतीय जनता पार्टी 90 सीटों में बहुमत का आंकड़ा 46 को पार करते हुए नजर आ रही हैं.
चुनाव आयोग के वेब साइट को देखें तो बीजेपी 46 सीटों पर लीड कर रही है. वहीं कांग्रेस जो सुबह 8 से हरियाणा के ज्यादातर सीटों पर लीड कर रही थी. वहीं 10 बजते- बजते 33 सीट पर आ गई. फिलहला प्रदेश में वोटों की गिनती जारी है. ऐसे में जब तक अंतिम रूझान नहीं आ जाते तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता है.
हरियाणा में पलटा गेम
#HaryanaElections | As per the latest EC data BJP crosses the majority mark in the state, leading on 46.
Congress leading on 33
INLD and BSP on 1 each pic.twitter.com/J7fPOG2v9i
— ANI (@ANI) October 8, 2024
बहुमत के लिए 46 सीट चाहिए:
हरियाणा में 90 सीटों में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 46 चाहिए. ताजा रुझान को देखें तो बीजेपी इस आंकड़े को पार करती हुई नजर आ रही है.