Haryana DSP Murder: डीएसपी सुरेंद्र सिंह हत्या मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, बार-बार लोकेशन बदल रहा था हत्यारा
डीएसपी सुरेंद्र सिंह हत्या मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार,

चंडीगढ़: हरियाणा के पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र सिंह (DSP Surendra Singh) की हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसपी वरुण सिंगला ने मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी पर कहा, 'हमने उसे पकड़ने के लिए लगभग 30 स्थानों पर छापा मारा था... वह बार-बार अपना स्थान बदल रहा था... हम उसके पुलिस रिमांड के लिए आवेदन करेंगे और उसके अनुसार जांच करेंगे.' CM मनोहर लाल ने DSP सुरेंद्र सिंह की मौत पर जताया शोक, परिवार को 1 करोड़ रुपये आर्थिक मदद देने की घोषणा की.

इससे पहले हत्या के एक अन्य आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बता दें कि घटना के बाद से पुलिस की कई टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही हैं.

पुलिस के हत्थे चढ़ा मुख्य आरोपी 

बता दें कि हरियाणा में अवैध खनन माफियाओं द्वारा नूंह में डीएसपी सुरेंद्र सिंह की की हत्या कर दी गई थी इस हत्या के बाद सुरेंद्र सिंह के परिवार में मातम छाया हुआ है. सुरेंद्र सिंह ने अपने पीछे दो बच्चों को छोड़ा है. कुरुक्षेत्र के रहने वाले डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की एक बेटी बेंगलुरु में बैंक में ऑफिसर है और बेटा कनाडा में पढ़ाई कर रहा है. सुरेंद्र सिंह भी इस साल ही रिटायर होने वाले थे.

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने मनोहर लाल खट्टर ने डीएसपी की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि शोक संतप्त परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं. शहीद पुलिस अधिकारी के परिजनों को मुआवजे के रूप में कुल एक करोड़ रुपये प्रदान किए जाएंगे. हम उनके परिवार के सदस्यों में से एक को नौकरी भी देंगे.