चंडीगढ़: हरियाणा के पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र सिंह (DSP Surendra Singh) की हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसपी वरुण सिंगला ने मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी पर कहा, 'हमने उसे पकड़ने के लिए लगभग 30 स्थानों पर छापा मारा था... वह बार-बार अपना स्थान बदल रहा था... हम उसके पुलिस रिमांड के लिए आवेदन करेंगे और उसके अनुसार जांच करेंगे.' CM मनोहर लाल ने DSP सुरेंद्र सिंह की मौत पर जताया शोक, परिवार को 1 करोड़ रुपये आर्थिक मदद देने की घोषणा की.
इससे पहले हत्या के एक अन्य आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बता दें कि घटना के बाद से पुलिस की कई टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही हैं.
पुलिस के हत्थे चढ़ा मुख्य आरोपी
Nuh, Haryana | Prime accused arrested. We had raided about 30 locations to nab him...he was repeatedly changing his locations...We'll apply for his police remand & probe him accordingly: SP Varun Singla on the arrest in connection with the killing of Taoru DSP Surender Singh pic.twitter.com/ffSFFnCelR
— ANI (@ANI) July 21, 2022
बता दें कि हरियाणा में अवैध खनन माफियाओं द्वारा नूंह में डीएसपी सुरेंद्र सिंह की की हत्या कर दी गई थी इस हत्या के बाद सुरेंद्र सिंह के परिवार में मातम छाया हुआ है. सुरेंद्र सिंह ने अपने पीछे दो बच्चों को छोड़ा है. कुरुक्षेत्र के रहने वाले डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की एक बेटी बेंगलुरु में बैंक में ऑफिसर है और बेटा कनाडा में पढ़ाई कर रहा है. सुरेंद्र सिंह भी इस साल ही रिटायर होने वाले थे.
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने मनोहर लाल खट्टर ने डीएसपी की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि शोक संतप्त परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं. शहीद पुलिस अधिकारी के परिजनों को मुआवजे के रूप में कुल एक करोड़ रुपये प्रदान किए जाएंगे. हम उनके परिवार के सदस्यों में से एक को नौकरी भी देंगे.