हरियाणा के नूंह में डीएसपी की खनन माफियाओं ने डंपर से कुचलकर हत्या कर दी. डीएसपी सुरेंद्र सिंह विश्नोई को अवैध खनन की सूचना मिली थी. वे खनन को रोकने के लिए घटना स्थल पर पहुंचे थे. जानकारी के मुताबिक उन्होंने पत्थर से लदे एक डंपर को रोकने की कोशिश की इस दौरान डंपर चालक ने उनपर डंपर चढ़ा दिया और फरार हो गया. डीएसपी सुरेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. बता दें कि डीएसपी सुरेंद्र सिंह इसी साल रिटायर होने वाले थे. Haryana: बेखौफ खनन माफियाओं ने नूंह में डीएसपी सुरेंद्र सिंह पर चढ़ाया डंपर, मौके पर ही मौत.
नूंह में अवैध खनन की जांच कर रहे डीएसपी की हत्या पर सीएम मनोहर लाल ने शोक जताया. सीएम ने कहा, 'शोक संतप्त परिवार के लिए हमारी संवेदनाएं हैं. शहीद पुलिस अधिकारी के परिजनों को मुआवजे के रूप में कुल एक करोड़ रुपये प्रदान किए जाएंगे. हम उनके परिवार के सदस्यों में से एक को नौकरी भी देंगे.
Haryana | Our condolences go out to bereaved family. A total of Rs 1 crore would be provided in compensation to the kin of the martyred police officer. We would also provide a job to one of his family members: CM Manohar Lal Khattar on DSP probing illegal mining mowed down in Nuh pic.twitter.com/m33f7uXACE
— ANI (@ANI) July 19, 2022
DSP सुरेंद्र सिंह की हत्या पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, "इस घटना को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. जैसे ही मुझे घटना का पता लगा मैंने तुरंत DGP से कहा की चाहे पूरे ज़िले की पुलिस लगाओ, आसपास के जिलों से पुलिस बुलानी पड़े या रिजर्व पुलिस बुलानी पड़े लेकिन इसका जवाब दिया जाएगा."
नूंह पुलिस ने मामले में कहा, "तावडू (मेवात) के DSP सुरेंद्र सिंह बिश्नोई नूंह में अवैध खनन की घटना की जांच के लिए गए थे, जिनकी डंपर चालक ने कुचलकर हत्या कर दी. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान जारी है. आईजीपी, साउथ रेंज रवि किरण ने कहा, "DSP सुरेंद्र सिंह बिश्नोई साहब को अवैध खनन की सूचना मिली थी. वे यहां घटनास्थल पर चेकिंग के लिए आए. उसी दौरान एक डंपर पीछे से आया और उनको टक्कर मारता हुआ निकल गया. डंपर में 3-4 लोग बताए जा रहे हैं, जिनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है.