Haryana DSP Murder Case: हरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, डीएसपी सुरेंद्र सिंह हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

हरियाणा के पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र सिंह की हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी इक्कड़ डंपर पर सफाई करता था और पंचगांव गांव का रहने वाला है. घटना के बाद से पुलिस की कई टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही हैं

Haryana DSP Murder Case: हरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, डीएसपी सुरेंद्र सिंह हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
नूंह में डीएसपी सुरेंद्र सिंह की हत्या (Photo Credits ANI)

Haryana DSP Murder: हरियाणा के पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र सिंह (DSP Surendra Singh) की हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी इक्कड़ डंपर पर सफाई करता था और पंचगांव गांव का रहने वाला है. घटना के बाद से पुलिस की कई टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय पुलिस संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और उसे अदालत में पेश किया जाएगा. डीएसपी सुरेंद्र सिंह को इलाके में गश्त के दौरान पंचगांव की ओर पहाड़ियों में अवैध खनन की जानकारी मिली थी.

तेजी से कार्रवाई करते हुए वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस पार्टी को देखते ही एक डंपर चालक ने अपने वाहन को उतारते समय पहाड़ी इलाके की ओर भागने का प्रयास किया, जिससे डीएसपी का वाहन रुक गया. चालक ने सुरेंद्र सिंह के रुकने के संकेत पर ध्यान नहीं दिया, बल्कि उन पर डंपर चढ़ा दिया. इस मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने थोड़ी देर गोलीबारी होने के बाद आरोपी इक्कर को गिरफ्तार कर लिया. यह भी पढ़े; Haryana: बेखौफ खनन माफियाओं ने नूंह में डीएसपी सुरेंद्र सिंह पर चढ़ाया डंपर, मौके पर ही मौत

गिरफ्तार आरोपी के पैर में गोली लगी और उसे नूंह के नल्हर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हत्यारे के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. यहां मीडिया के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "मैंने दोषियों की गिरफ्तारी के आदेश जारी किए हैं. हत्यारे को पकड़ा जाएगा और बख्शा नहीं जाएगा, भले ही पूरे जिले और आसपास के जिलों की पुलिस को इस काम में लगाना पड़े.


संबंधित खबरें

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम के दहशतगर्दों के पोस्टर जारी, 20 लाख रुपए का इनाम घोषित

Amritsar Poisonous Liquor Case: अमृतसर में 14 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत, मुख्य आरोपी प्रभजीत सिंह गिरफ्तार

Amritsar Liquor Case: अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, कई की हालत गंभीर; जांच में जुटी पुलिस (Watch Video)

Haryana Board Result 2025: एचबीएसई जल्द ही हरियाणा कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट bseh.org.in पर जल्द करेगा घोषित, ऐसे करें चेक

\