BJP-JJP Alliance: हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन में तकरार की खबरों के बीच दुष्यंत चौटाला ने कह दी ये बात | Video
Dushyant Chautala | Photo: ANI

चंडीगढ़: हरियाणा के राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा गर्म है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जननायक जनता पार्टी (JJP) की गठबंधन सरकार में सब कुछ ठीक नहीं है, दोनों के बीच अनबन है. पूरे मामले में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने कहा, "राज्य में एक स्थिर सरकार चलाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में दोनों पार्टियों (बीजेपी-जेजेपी) के बीच गठबंधन किया गया था. गठबंधन बनाने की कोई बाध्यता नहीं थी." दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गठबंधन कर के किसी पार्टी ने किसी पर एहसान नहीं किया है. Haryana: पढ़ाई को लेकर टोकती थी बड़ी बहन, भाई ने गला दबाकर कर दी हत्या. 

हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन में अनबन की चर्चा ने तब जोर पकड़ा जब जेजेपी के विधायक राम करण काला ने गुरुवार को किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में हरियाणा शुगरफेड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया.

किसी ने किसी पर एहसान नहीं किया:

यह चर्चा तब और बढ़ गई जब हरियाणा बीजेपी के प्रभारी बिप्लव देब से चार निर्दलीय विधायकों ने गुरुवार को दिल्ली में मुलाकात की. इसके एक दिन बाद शुक्रवार (8 जून) को देब और राज्य के मुख्यमंत्रत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसानों के मुद्दों को लेकर मुलाकात की, लेकिन माना जा रहा है कि इस मुलाकात में मौजूदा सियासी हालात को लेकर चर्चा हुई.

यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब सत्तारूढ़ बीजेपी और उसकी सहयोगी जेजेपी के बीच मतभेदों की खबर सामने आ रही है. वहीं बिप्लव देब ने एक बयान में कहा कि बैठक में हरियाणा के विधायक धर्मपाल गोंदर, राकेश दौलताबाद, रणधीर सिंह और सोमवीर सांगवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास जताया. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों पार्टियां आने वाले दिनों में इस गठबंधन को लेकर क्या फैसला लेती हैं.